चंदौली पुलिस को नवही के समीप वाहन जांच के दौरान मिली कामयाबी कर्मनाशा. चंदौली सदर कोतवाली की पुलिस ने सोमवार को नवही के समीप से एक कार से 63 किलो गांजा बरामद कर गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गांजा तस्कर कैमूर जिले के चांद थाना अंतर्गत बहुअरा गांव निवासी आशुतोष पांडेय है. बजार में इसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपये आंकी गयी है. तस्कर ओडिसा के राउरकेला से गांजा की खेप लेकर वाराणसी जा रहा था. सस्ते दाम पर गांजा लाकर बनारस में ऊंचे दामों पर बेचकर मुनाफा कमाता था. जानकारी के अनुसार, सदर कोतवाली प्रभारी गगनराज सिंह पुलिस बल के साथ नवहीं की तरफ से आने-जाने वाले वाहनों को रोक कर बारी-बारी से चेक कर रहे थे. इसी बीच एक काले रंग की कार आती दिखाई दी, जहां पुलिस चेकिंग देख वाहन चालक गाड़ी को बैक कर वापस भागने की कोशिश करने लगा. लेकिन, रास्ता संकरा होने की वजह से वापस नहीं जा सका. इधर, उसकी संदिग्ध गतिविधि देखकर पुलिस ने घेरकर उसे रोक लिया. उसके वाहन की जब तलाशी ली गयी, तो डिग्गी में कुल 21 बंडल अवैध गांजा (कुल वजन 63.500 किलोग्राम) बरामद किया गया. इसके साथ ही कार सवार तस्कर आशुतोष पांडेय को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं पूछताछ में गिरफ्तार तस्कर ने बताया कि ओडिसा के राउरकेला से गांजा की खेप लाकर वाराणसी ले जाकर फुटकर में बेचता था. राउरकेला से सस्ते दाम में गांजा मिलता था. इसकी वाराणसी में अच्छी कीमत मिल जाती थी. पुलिस टीम में एसआइ अमित कुमार मिश्रा, कांस्टेबल कुलदीप कुमार, नंद कुमार, सुमित तिवारी और विजय कुमार गौड़ शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है