मोहनिया शहर. यूपी के प्रयागराज में लग रहे महाकुंभ को लेकर रेलवे द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा का ध्यान में रखते हुए आज यानी रविवार से स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला रेलवे द्वारा किया है, जो 12 जनवरी से 16 जनवरी तक श्रद्धालुओं के लिए भभुआ रोड स्टेशन से प्रयागराज के लिए खुलेगी. इच्छुक श्रद्धालु भभुआ रोड स्टेशन से ट्रेन का उपयोग प्रयागराज जाने के लिए कर सकते हैं. जानकारी के अनुसार, 12 जनवरी को केवल एक ट्रेन खुलेगी. जबकि, 13 जनवरी को अलग-अलग टाइम पर चार ट्रेन व 14 जनवरी को नौ स्पेशल ट्रेन खुलेगी. 15 जनवरी को पांच ट्रेन व 16 जनवरी को चार ट्रेनें खुलेंगी. इसके साथ ही प्रयागराज से आने वाली ट्रेनों को गया तक भी चलाया जायेगा. 13 जनवरी से भभुआ रोड से गया के लिए कुंभ स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू होगा जो 16 जनवरी तक चलेगी. इसको लेकर रेलवे द्वारा समय सारणी जारी किया है. भभुआ रोड से प्रयागराज के लिए खुलने वाली ट्रेनों का टाइम टेबल 12 जनवरी 2025 ट्रेन का नाम आगमन प्रस्थान कुंभ स्पेशल — 16:35 13 जनवरी 2025 कुंभ स्पेशल 09:40 09:50 कुंभ स्पेशल 16:25 16:35 कुंभ स्पेशल 18:25 18:35 कुंभ स्पेशल 0:55 01:05 14 जनवरी 2025 कुंभ स्पेशल 01:45 01:55 कुंभ स्पेशल 04:40 04:50 कुंभ स्पेशल 06:20 06:30 कुंभ स्पेशल 08:40 08:50 कुंभ स्पेशल 13:40 13:50 कुंभ स्पेशल 16:25 16:35 कुंभ स्पेशल 18:25 18:35 कुंभ स्पेशल 21:55 22:05 कुंभ स्पेशल 0:55 01:05 15 जनवरी 2025 कुंभ स्पेशल 01:45 01:55 कुंभ स्पेशल 04:40 04:50 कुंभ स्पेशल 05:40 05:50 कुंभ स्पेशल 09:40 09:50 कुंभ स्पेशल 21:55 22:05 16 जनवरी 2025 कुंभ स्पेशल 01:45 01:55 कुंभ स्पेशल 04:40 04:50 कुंभ स्पेशल 06:20 06:30 कुंभ स्पेशल 21:55 22:05 # भभुआ रोड से गया के लिए खुलने वाली कुंभ स्पेशल ट्रेनें 13 जनवरी 2025 कुंभ स्पेशल 10:15 10:45 कुंभ स्पेशल 15:20 16:45 कुंभ स्पेशल 16:45 18:45 कुंभ स्पेशल 01:15 01:45 14 जनवरी 2025 कुंभ स्पेशल 04:15 06:30 कुंभ स्पेशल 08:30 09:00 कुंभ स्पेशल 13:30 14:00 कुंभ स्पेशल 16:00 18:45 कुंभ स्पेशल 21:30 22:15 कुंभ स्पेशल 01:15 01:45 15 जनवरी 2025 कुंभ स्पेशल 04:45 06:00 कुंभ स्पेशल 07:30 10:00 कुंभ स्पेशल 12:00 12:30 16 जनवरी 2025 कुंभ स्पेशल 16:30 22:30 कुंभ स्पेशल 20:00 02:15 कुंभ स्पेशल 04:15 06:45 कुंभ स्पेशल 21:45 22:15
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है