भभुआ नगर. विद्यालय में पढ़ रहे छात्र को गलती करने पर फटकार लगाना शिक्षक को महंगा पड़ा छात्र ने ग्रामीणों के सहयोग से फटकार लगाने वाले शिक्षक सहित दो शिक्षकों को विद्यालय कैंपस में दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. मामला भगवानपुर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय सरैया का है. जानकारी के अनुसार, बीपीएससी द्वारा चयनित शिक्षक कुमार अभिषेक द्वारा दो दिन पहले वर्ग संचालन के दौरान 10वीं के छात्र द्वारा वर्ग कक्ष में गलत हरकत किया जा रहा था, जिस पर शिक्षक ने संज्ञान लेते हुए गलत हरकत करने वाले छात्र को फटकार लगायी थी व गलत कार्य नहीं करने की चेतावनी दी थी. इधर, शिक्षक द्वारा फटकार लगाये जाने के बाद उक्त छात्र अपने घर चला गया. लेकिन, दो दिन बाद स्कूल में पढ़ रहे कुछ छात्रों व अभिभावकों के साथ शाम 5:00 बजे विद्यालय बंद होने के समय पहुंचा व मौके पर मौजूद शिक्षक कुमार अभिषेक पर टूट पड़ा और कैंपस में दौड़ा-दौड़ा कर पीटने लगा. हालांकि, मौके पर मौजूद अन्य शिक्षकों ने बीच बचाव की कोशिश की, तो उग्र छात्र व ग्रामीणों ने बीच बचाव करने आये दो और शिक्षकों को पीटते हुए लहूलुहान कर दिया. इधर, घायल शिक्षक किसी तरह आक्रोशित छात्रों के चंगुल से बाहर भागते हुए भगवानपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां चिकित्सकों द्वारा शिक्षकों का इलाज किया गया. गौरतलब है कि उच्च माध्यमिक विद्यालय सरैया का संचालन दो शिफ्ट में होता है दूसरे शिफ्ट में वर्ग आठ से 12वीं तक की पढ़ाई होती है. दो शिफ्ट में वर्ग संचालन होने के कारण शाम 5:00 बजे विद्यालय की छुट्टी होती है. इस संबंध में पूछे जाने पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हेमाकांत झा ने कहा कि छात्रों व असामाजिक तत्वों द्वारा शिक्षक की पिटाई की गयी है. पिटाई से कुछ शिक्षक घायल हुए हैं. मामले की पूरी जानकारी अभी नहीं मिल पायी है. जानकारी मिलते ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है