चैनपुर. थाना क्षेत्र के हाटा नगर में दिनदहाड़े स्कूल जाने के दौरान 10 वर्षीय बच्चे का अपहरण का प्रयास किया गया. यहां बाइक सवार दो अपराधियों द्वारा अचानक उसे उठाकर बाइक पर बैठा लिया गया, लेकिन कुछ देर बाद मौका मिलते ही बाइक से कूदकर किसी तरह 10 वर्षीय बच्चा अपराधियों के चंगुल से भाग निकला. उक्त बच्चा थाना क्षेत्र अंतर्गत हाटा नगर के वार्ड 10 निवासी वीरेंद्र रजक का 10 वर्षीय पुत्र विशेष कुमार बताया जाता है. यह घटना सोमवार सुबह की बतायी जाती है. लेकिन, देर शाम बच्चे के घर लौटने के बाद परिजन उसे लेकर चैनपुर थाना पहुंचे और उनके द्वारा अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध आवेदन दिया गया है, इसके बाद पुलिस भी मामले की जांच में जुट गयी है. जानकारी के अनुसार विशेष हाटा के ही एक निजी विद्यालय में पढ़ता है और अन्य दिनों की तरह सोमवार की सुबह वह घर से तैयार होकर पढ़ने के लिए स्कूल जा रहा था. हाटा टैक्सी स्टैंड के समीप तालाब के किनारे गली से होकर वह स्कूल की तरफ जा ही रहा था कि वहां पहले से घात लगाकर बैठे एक बाइक पर सवार दो लोगों ने अचानक उसे उठाकर बाइक पर बैठा लिया और गमछे से उसका चेहरा बांध दिया, जिससे कोई उसे पहचान ना सके. विशेष के बताये अनुसार, उन लोगों ने उसे शोर मचाने पर जान मरने की धमकी भी दी, जिसके बाद वह चुप हो गया. उसने बताया कि काफी देर बाइक चलने के बाद वे लोग उसे जीटी रोड पर ले गये. उत्तर प्रदेश के सैयदराजा के पास सड़क पर जाम लगने के कारण बाइक रुक गयी. विशेष ने बताया कि बाइक रुकने पर उसे थोड़ा मौका मिला, तो वह बाइक से कूद गया और भागने लगा. बाइक से कूदने के दौरान उसे चोट भी आयी, लेकिन वह उसकी परवाह किये बिना शोर मचाते हुए एक तरफ भागने लगा. काफी सहमे अवस्था में उसने बताया कि उसने मुड़कर देखा तो उन दोनों के पैर बाइक के नीचे दबी थी और वह उठने का प्रयास कर रहे थे. उसने बताया कि कई वाहनों को उसने रुकने का इशारा किया, लेकिन कोई रुका नहीं. इसी दौरान एक टेंपो रुका, तो वह उसमें बैठकर छुपाने का प्रयास किया. विशेष ने बताया कि टेंपो चालक को सारी बात बताते हुए उसके मोबाइल से अपने घर पर फोन किया और परिजनों को भी सारी बातें बतायीं. इसके बाद सैयदराजा के समीप ही एक गांव से उसके मौसा उसे लेने आये और उसे घर पहुंचाया गया. # विशेष की हिम्मत की सभी कर रहे सराहना जैसे ही देर शाम विशेष घर वापस आया, तो परिजनों ने राहत की सांस ली और यह बात हाटा नगर में फैलते देर नहीं लगी. जिसने भी इस घटना के बारे में सुना, सभी ने विशेष की सराहना की और उसके हिम्मत की दाद दी. लोगों का कहना था कि ऐसे मामलों में बड़े-बड़े लोग जहां डर जाते हैं वहीं विशेष ने बड़े ही सूझबूझ का परिचय देते हुए चुपचाप समय का इंतजार किया और मौका मिलते ही वहां से भाग निकला. इधर, दिनदहाड़े इस अपहरण की घटना ने हाटा नगर के लोगों को सकते में डाल दिया है. हर तरफ इसी बात को लेकर चर्चा हो रही है कि वह अपने बच्चों को किस प्रकार स्कूल भेजें. लोगों का कहना था कि अब बच्चों को अकेले स्कूल भेजना भी खतरों से भरा है, कब क्या हो जाये कहना मुश्किल है. कहते हैं थानाध्यक्ष इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है