भभुआ नगर. जिले के ऐसे छात्र-छात्राएं जो पांचवीं की परीक्षा के बाद जवाहर नवोदय विद्यालय में नामांकन लेना चाहते हैं, तो ऐसे छात्र-छात्राएं अपने विद्यालय के प्रधानाध्यापक के माध्यम से नवोदय विद्यालय में वर्ग छह में नामांकन के लिए चयन प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के रजिस्ट्रेशन के लिए अंतिम तिथि 16 सितंबर निर्धारित है. इधर, जवाहर नवोदय विद्यालय में वर्ग छह में प्रवेश परीक्षा के लिए अधिक से अधिक संख्या में छात्रों का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी सुमन कुमार शर्मा ने जिले के सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को आदेश जारी किया है. जारी आदेश में कहा गया है कि अपने-अपने विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को वर्ग छह में प्रवेश के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में पंजीकरण करना सुनिश्चित करें. चयन परीक्षा में पंजीकरण के लिए 16 सितंबर अंतिम तिथि है. आदेश में कहा गया है कि विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को अधिक से अधिक संख्या में जवाहर नवोदय विद्यालय वर्ग छह में नामांकन के लिए प्रोत्साहित करें. गौरतलब है कि जवाहर नवोदय विद्यालय में इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई मुफ्त में होती है, पठन-पाठन के साथ-साथ आवासीय व्यवस्था भी है, जहां बच्चों को भोजन से लेकर दवा तक की व्यवस्था विद्यालय प्रबंधन द्वारा की जाती है. खास बात यह है कि जवाहर नवोदय विद्यालय में वर्ग छह में नामांकन सिर्फ सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों का लिया जाता है, जो सरकारी विद्यालय से पांचवीं पास किये हैं. वहीं, जवाहर नवोदय विद्यालय में 75 प्रतिशत छात्रों का नामांकन ग्रामीण क्षेत्र से लिया जाता है, नामांकन के लिए छात्रों को प्रवेश परीक्षा पास करना जरूरी होता है, जहां प्रवेश परीक्षा में सफल हुए छात्रों का नामांकन जवाहर नवोदय विद्यालय में वर्ग छह के लिए लिया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है