दुखद…कुदरा में वाहन व ट्रेन की चपेट में आयीं महिलाएं रामगढ़/कुदरा. मंगलवार की देर शाम जिले के रामगढ़ व कुदरा थाना क्षेत्र में ट्रेन व सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गयी. तीनों में एक बाइक सवार युवक और दो महिलाएं शामिल हैं. रामगढ़ के जोरार गांव के पास अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. वहीं कुदरा के पछाहगंज के पास अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार महिला की मौत हो गयी, तो कुदरा रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात महिला की जान चली गयी. घटना नंबर एक मंगलवार की देर शाम यूपी से रामगढ़ आ रहे बाइक सवार युवक रामगढ़ थाना क्षेत्र के जोरार गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से जख्मी हो गया. हादसे के बाद घायल युवक को ग्रामीणों ने रामगढ़ रेफरल अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित किया. इस संबंध में थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने कहा कि मृतक उत्तर प्रदेश के नाथूपुर गांव का त्रिलोकी नाथ राजभर पिता सूर्यनाथ राजभर है. वह अपने गांव से रामगढ़ बाइक से किसी काम से आ रहा था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना नंबर दो कुदरा थाना क्षेत्र के पछाहगंज के पास बुधवार को राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक पर सवार एक महिला की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, मृतका रोहतास जिले के दरिगाव थाना क्षेत्र के सकास गांव के लक्ष्मीनारायण पांडेय की पत्नी वंदना देवी बतायी जाती है. दुर्घटना की सूचना पर पहुंची थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना नंबर तीन कुदरा थाना क्षेत्र में पंडित दीनदयाल-गया रेलखंड के कुदरा स्टेशन से पांच किलोमीटर पश्चिम अमीरथा गांव के पास प्लस टू जवाहरलाल विद्यालय के पास बुधवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात महिला की मौत हो गयी है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा बनाया व शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया है. खबर लिखे जाने तक मृतका की पहचान नहीं हो पायी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है