22.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनवरी से 17 सितंबर तक शराब मामले में 592 वाहन पकड़ाये

ज्य घोषित शराबबंदी के आलोक में विभिन्न छापेमारी अभियानों में पुलिस और मद्य निषेध विभाग द्वारा 17 सितंबर तक विभिन्न तरह के 592 वाहनों को जब्त किया जा चुका है.

भभुआ. राज्य घोषित शराबबंदी के आलोक में विभिन्न छापेमारी अभियानों में पुलिस और मद्य निषेध विभाग द्वारा 17 सितंबर तक विभिन्न तरह के 592 वाहनों को जब्त किया जा चुका है. इन जब्त वाहनों में बिहार सहित आगरा, पंजाब, वाराणसी आदि जगहों से शराब की खेप लेकर आने वाले वाहन भी शामिल हैं. उन्हें जिले के विभिन्न पथों पर शराब के साथ पकड़ा गया है. गौरतलब है कि शराबबंदी कानून सूबे की सरकार ने वर्ष 2016 में लागू किया था. इसके बाद से शराब पीने वाले और शराब बेचने वाले सहित शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस और आबकारी विभाग द्वारा लगातार धर-पकड़ का अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत जिले में जहां एक तरफ इस अवधि में 7562 पियक्कड़ गिरफ्तार किये गये. वहीं, 1790 धंधेबाजों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इधर, विभागीय जानकारी के अनुसार इन गिरफ्तारियों के साथ-साथ पुलिस व मद्य निषेध विभाग द्वारा इस अवधि में कुल 592 वाहनों को भी जब्त किया गया. इन जब्त वाहनों में 323 दोपहिया वाहन, 42 तीनपहिया वाहन, 217 चारपहिया वाहन सहित 11 ट्रक भी शामिल हैं, जिसमें दूसरे सामानों के बीच शराब की पेटियां बरामद की गयी थी. वाहनों के जब्ती में मद्य निषेध विभाग पुलिस महकमे से आगे चल रहा है. 592 वाहनों में मद्य निषेध विभाग द्वारा 438 वाहनों को जब्त किया गया. जबकि, पुलिस विभाग द्वारा कुल 154 वाहन जब्त किये गये. शराबबंदी कानून के तहत पकड़े जाने वाले वाहनों में आगरा, पंजाब आदि जगहों से आने वाले चार पहिया वाहन भी शामिल हैं. विभागीय जानकारी के अनुसार, दूसरे प्रदेशों से शराब लेकर बिहार आ रहे ऐसे आठ कारों को जब्त किया गया है, जिसमें 151 लीटर अंग्रेजी शराब भी पुलिस ने इस अवधि में बरामद किया. इन आठ वाहनों पर शराब के मामले में पुलिस द्वारा कुल 14 तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया. पकड़े गये वाहनों में सभी कार थे. पकड़े गये वाहनों की संख्या माह वाहन जनवरी 73 फरवरी 77 मार्च 103 अप्रैल 60 मई 62 जून 53 जुलाई 63 अगस्त 54 सितंबर 47

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें