मोहनिया शहर. स्थानीय थाना क्षेत्र के मामादेव गांव में सोमवार की देर शाम शौच के दौरान पानी भरे गड्ढे में गिरकर डूबने से दो सगे मासूम भाइयों भी मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेजा गया. इधर, दो भाइयों की मौत के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक मासूम मामादेव गांव के मिथुन पासी का छह वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार व पांच वर्षीय पुत्र संगम कुमार है. जानकारी के अनुसार, सोमवार की शाम दोनों भाई शौच के लिए गांव के बाहर गये थे, जहां खुदाई किये गये गड्ढे में पानी भरा था. उसमें शौच के लिए दोनों भाई गये थे, जहां पैर फिसलने के बाद पहले छोटा भाई पानी में गिर गया, जिसे बचाने गया बड़ा भाई भी डूब गया, जिससे दोनों की मौत हो गयी. इधर, घर से दोनों बच्चों के गायब होने के बाद परिजन खोज रहे थे, जब नहीं मिला तो मोहनिया थाना में रात करीब 10 बजे आकर आवेदन दिया गया. इसके बाद करीब तीन बजे सुबह गांव के बाहर स्थित पानी भरे गड्ढे में देखा गया, तो एक बच्चा का शव पानी में तौर रहा था. इसके बाद गड्ढे में ही खोजबीन की गयी, तो करीब दो घंटे बाद दूसरे भाई का शव मिट्टी में गड़ा मिला, इसके बाद दोनों शव को कब्जे में कर घर लाया गया. इधर, इसकी सूचना मोहनिया थाने को दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौत की सूचना पर जिला पार्षद गीता पासी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष जगदानंद सिंह कुशवाहा सहित कई लोग पहुंचे व परिजनों का ढाढ़स बंधाया. #एक साथ घर से उठा दो मासूम का शव थाना के मामादेव गांव में पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. जानकारी के अनुसार, त्रिभुवन पासी के तीन पुत्र थे, जिसमे सबसे बड़ा पुत्र आठ वर्ष का शिवम कुमार, छह वर्ष का सन्नी और पांच वर्ष का संगम कुमार था. लेकिन, मंझले और छोटे पुत्र की पानी में डूबने से हुई मौत के बाद परिजनों पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है. यहां मां रो-रोकर बेहोश हो जा रही थी, तो पिता भी बेसुध पड़े थे. आसपास के लोग काफी समझा रहे थे, लेकिन एक साथ घर से दो मासूम बच्चों का शव उठा तो परिजन के साथ पूरा गांव रो पड़ा. # क्या कहते हैं थानाध्यक्ष इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी ने बताया पानी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी है. दोनों सगे भाई थे. शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है