रामगढ़. शनिवार की शाम थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर गांव में अज्ञात अपराधियों द्वारा दुकान से खरीदे गये सिगरेट के रुपये मांगने को लेकर दो दुकानदार भाइयों को गोली मार दी गयी, जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद रामगढ़ रेफरल अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा बेहतर इलाज के लिए वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है. इसके साथ ही घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे डीएसपी दिलीप कुमार द्वारा आरोपितों के घर से दो महिलाओं को हिरासत में लेते हुए पूछताछ के लिए थाने लाया गया है. जानकारी के अनुसार, पुरुषोत्तमपुर गांव में छोटी सी किराना की दुकान किये आकाश कुमार उर्फ टनमन पिता अनिल सिंह अपनी दुकान पर बैठे थे, इसी दौरान गांव के एक युवक के साथ अन्य जगह से आये कुल चार युवकों ने दुकान में पहुंच आकाश से सिगरेट मांगी. सिगरेट देने के बाद जब आकाश ने युवकों से रुपये मांगे, तो वह गाली गलौज करते हुए रुपये की मांग कर रहे आकाश की पिटाई कर वह अपने घर निकल गये. इधर, जब घटना की जानकारी शनिवार की दोपहर इलाहाबाद से घर पहुंचे आकाश के चचेरे भाई नीतीश कुमार उर्फ छोटू पिता सुनील सिंह को हुई, तो वह इसकी शिकायत लेकर आरोपितों के घर पहुंचे, जिसपर अपराधियों ने गुस्से में आकर दोनों भाइयों पर गोली चला दी. अपराधियों की गोली एक तरफ जहां नीतीश के पेट में घुस गयी, वहीं दूसरी गोली आकाश के केहुनी व आखों के बरौनी को छूते हुई निकल गयी. दिन के उजाले में हुई गोलीबारी से पूरा गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है. वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद दल बल के साथ गांव पहुंचे डीएसपी दिलीप कुमार द्वारा आरोपितों के घर से दो महिलाओं को हिरासत में लेते हुए पूछताछ के लिए थाने लाया गया. वहीं, स्थानीय लोगों की मानें तो पिछले कई दिनों से गांव के एक घर में दूसरे जगह से आये अवांछित लोग डेरा जमाये हुए थे, जिन्होंने नशे की हालत में गांव के एक युवक के साथ सिगरेट लेने के विवाद में घटना को अंजाम दिया है. # क्या कहते हैं डीएसपी उक्त संबंध में डीएसपी दिलीप कुमार ने कहा कि घटनास्थल से दो खोखा बरामद हुआ है. पीड़ित पक्ष द्वारा अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है. आरोपितों के घर से सभी पुरुष फरार हैं. साथ ही घर की दो महिलाओं को पूछताछ के लिए थाने लाया गया है, पुलिस हर गतिविधि पर पैनी नजर बनाये हुए है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है