24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो एकनाली बंदूक व खोखा बरामद

चैनपुर में जमीन विवाद में गोलीबारी के मामले में प्राथमिकी दर्ज

चैनपुर में जमीन विवाद में गोलीबारी के मामले में प्राथमिकी दर्ज चैनपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के चैनपुर बाजार के मुगलपुरा मुहल्ले में शनिवार की दोपहर जमीन विवाद को लेकर हुई फायरिंग में चाचा-भतीजे को गोली लगी थी, जबकि गली से गुजर रहा 11 वर्षीय छात्र भी गोलीबारी में घायल हो गया था. गोली लगने से मोहम्मद कमरू होदा के पुत्र रजाउल हक की इलाज के दौरान मौत हो गयी. उसके चाचा कौफुल वारा अंसारी पिता मोहम्मद हाशिम अंसारी व चैनपुर बाजार के दिलीप गोंड के 11 वर्षीय पुत्र महेश प्रसाद गोंड गंभीर रूप से घायल हो गये थे, जिनका इलाज वाराणसी में चल रहा है. इधर, इस मामले में स्थानीय पुलिस प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. अभी तक आरोपित कौसर अंसारी एवं अन्य लोग फरार चल रहे हैं. पुलिस ने छापेमारी के दौरान आरोपित के घर के बगल से ही दो एकनाली बंदूक व खोखा बरामद किया गया है. इस गोलीबारी में मुगलपुरा निवासी स्वर्गीय मोबिन अंसारी के पुत्र निसार अंसारी ने चैनपुर थाने में आवेदन दिया है. आवेदन में बताया है कि वह भाई बशीर अंसारी का मकान बनाने का कार्य कर रहा था. उन्होंने बताया कि यह जमीन कौसर अंसारी के घर के सामने मौजूद है. इसी दौरान दोपहर 12:30 बजे के करीब कौसर अंसारी व उनके भाई शौकत अंसारी हाथ में एकनाली बंदूक लेकर अपने घर से निकले और उनके साथ दो अन्य लोग भी थे, जिनके चेहरे बंधे थे. उन्होंने बताया कि कौसर अंसारी गाली-गलौज करने लगा. इसी बात को लेकर बहस होने लगी, तो मुहल्ले के कई लोग जमा हो गये. उन्होंने बताया कि कौफुल वारा अंसारी व रजाउल हक कौसर अंसारी को समझाने लगे. इस दौरान भाई बशीर अंसारी ने कहा कि वह अपनी जमीन में मकान बना रहा है. लेकिन, कौसर अंसारी काम बंद कराने पर अमादा था. उन्होंने देखा कि काम नहीं रुक रहा है, तो बंदूक से गोली चला दी, जो सीधे रजाउल हक के सीने में लगी और वह वहीं पर गिर पड़ा. उन्होंने बताया कि रजाउल हक को गोली लगते देख उसका चाचा कौफुल वारा अंसारी उसकी तरफ दौड़े, तो शौकत अंसारी हाथ में लिये कट्टा से फायर कर दिया, जिससे वह भी जख्मी होकर गिर गये. गोली की आवाज सुनकर भगदड़ मच गयी और लोग इधर-उधर भागने लगे. इस घटना के बाद घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. वहां रजाउल हक को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल कौफुल वारा अंसारी को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है. # दूसरे के घर में फेंकी बंदूक इस घटना के तुरंत बाद प्रभारी थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया और तत्काल आरोपित के घर की तलाशी ली गयी. तलाशी के दौरान आरोपित घर से फरार हो गये थे, सभी कमरे की भी तलाशी ली गयी. लेकिन, कमरे से कुछ भी बरामद नहीं हुआ. इसी दौरान कौसर अंसारी के पड़ोसी ने पुलिस को सूचना दी कि फायरिंग कर भागने के दौरान कौसर अंसारी ने अपनी बंदूक उसके घर में फेंक दी है. पुलिस ने दो एक नाली बंदूक को जब्त कर लिया. मौके से तीन खोखा भी बरामद किया गया है. पुलिस आरोपित के हर संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. लेकिन, आरोपित अभी भी पुलिस के पकड़ से दूर है. बोले प्रभारी थानेदार इस बाबत प्रभारी थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज हुई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. उन्होंने बताया कि जल्द ही आरोपित पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें