मोहनिया के मुठानी के पास दुर्घटना में घंटों केबिन में फंसे रहे चालक व खलासी मोहनिया शहर. स्थानीय थाना क्षेत्र के एनएच दो पर मुठानी गांव के समीप मंगलवार की रात दो टेलर ट्रकों के आमने-सामने की टक्कर में एक टेलर के चालक व खलासी गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें एनएचएआइ के एंबुलेंस से इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां इलाज किया गया. घायल चालक यूपी के आजमगढ़ निवासी मूलचंद कुमार का पुत्र अनिरुद्ध कुमार व सह चालक यूपी के चटिया गांव निवासी रामबली का पुत्र सुरेंद्र कुमार बताया जाता है. जानकारी के अनुसार, मंगलवार की देर रात करीब 11:00 बजे मुठानी के पास आमने-सामने से दो ट्रक ट्रेलर की टक्कर हो गयी, जिसमें एक टेलर के चालक और सह चालक केबिन में फंसे रह गये. एनएचएआइ की टीम ने क्रेन की मदद से अथक प्रयास के बाद दोनों घायलों को टेलर से बाहर निकाल कर अनुमंडल अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया, जिनका डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बताया कि छड़ लोड कर ट्रेलर सासाराम की तरफ जा रहा था. इसी दौरान अनियंत्रित होकर मुठानी के पास दूसरे लेन में जाकर सासाराम की तरफ से आ रहे टेलर को सामने से टक्कर मार दी, जिसमें चालक और सह चालक केबिन में फंस गये, जिन्हें अथक प्रयास के बाद निकाल लिया गया और इलाज के लिए भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है