20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल में शराब पार्टी का वीडियो वायरल, पांच कर्मी गिरफ्तार

उत्पाद थाने की पुलिस ने सदर अस्पताल भभुआ में पीपीपी मोड में संचालित सीटी स्कैन केंद्र में शराब पीते हुए वीडियो वायरल मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

भभुआ सदर (कैमूर). उत्पाद थाने की पुलिस ने सदर अस्पताल भभुआ में पीपीपी मोड में संचालित सीटी स्कैन केंद्र में शराब पीते हुए वीडियो वायरल मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपितों में गोपालगंज का नेहारूआंकला गांव निवासी आदित्य कुमार, बक्सर का काशीपुर निवासी पीयूष उपाध्याय, पश्चिम बंगाल का झाड़ग्राम बेलियावाला थाना अंतर्गत मालिनचा गांव निवासी प्रसेनजीत बाला, जलपाईगुड़ी बोसदारा निवासी समीर मंजुमदार और हुगली जोबट लक्ष्मीपुर निवासी शौमिक कुंडू शामिल है. इस संबंध में उत्पाद थानाध्यक्ष गुंजेश कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल परिसर स्थित सीटी स्कैन केंद्र में बर्थडे पार्टी पर चिकन और शराब की पार्टी चल रही थी और इस पार्टी का वीडियो वायरल हो गया था. वायरल वीडियो की पुष्टि करते हुए शराब पार्टी में शामिल रहे सीटी स्कैन केंद्र के पांच कर्मचारियों को पकड़ा गया है, जिन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. वायरल होने के एक दिन पहले हुई थी शराब पार्टी पता चला है कि सीटी स्कैन केंद्र में एक कर्मी के जन्मदिन पर शराब और कबाब की पार्टी हुई थी. पार्टी के दौरान ही किसी कर्मी ने वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने की जानकारी सदर अस्पताल के डीपीएम ऋषिकेश जायसवाल ने डीएम सावन कुमार को दी. डीएम के संज्ञान में आते ही उन्होंने उत्पाद पुलिस को सीटी स्कैन केंद्र में पार्टी करने वाले और वायरल वीडियो में शामिल सभी कर्मियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. डीएम के निर्देश पर उत्पाद पुलिस एक्शन में आयी और वायरल वीडियो की पुष्टि करते हुए पुलिस ने सीटी स्कैन केंद्र में कार्य कर रहे और वीडियो में शामिल पांचों कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें