भभुआ सदर. थानाक्षेत्र के सरेवा गांव में संदिग्ध परिस्थिति में एक विवाहित महिला की मौत हो गयी. मृत महिला सरेवा गांव निवासी और पेशे से इंजीनियर सुनील बिंद की पत्नी काजल देवी बतायी जाती है. महिला के एक पांच वर्ष का बेटा व तीन वर्ष की एक बेटी है. मामले में मायकेवालों ने पति द्वारा महिला की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है. इधर, सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के संबंध में मृतका के पिता और यूपी के मिर्जापुर में टेलीफोन एक्सचेंज में कार्यरत ओमप्रकाश बिंद ने बताया कि वह मिर्जापुर में शुक्रवार को डयूटी में थे. इसी दौरान उसकी बेटी की सास रेशमा देवी द्वारा 11 बजे दिन में फोन किया गया कि उसकी बेटी की तबीयत ज्यादा खराब है. सूचना पर वह और उसकी पत्नी व बेटे जब सरेवा गांव स्थित उसके ससुराल पहुंचे, तो देखा कि उसकी बेटी मृत अवस्था में जमीन पर पड़ी हुई है. इसके बाद जब घरवालों से उसके मौत का कारण पूछा गया, तो ससुराल के लोग भाग निकले. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को सदर अस्पताल लाया गया. पिता का कहना था कि उसके दामाद का भभुआ स्थित एक महिला से अवैध संबंध था. इसके चलते वह अक्सर उसकी बेटी को प्रताड़ित और मारपीट करता रहता था. गुरुवार रात को भी उसके पति द्वारा उसे बुरी तरह से पीटा गया था. इसके चलते उसकी मौत हो गयी. इधर इस मामले में अपर थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि महिला की मौत किन कारणों से हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसका पता चलेगा. फिलहाल मृतका के पति सहित ससुराल के लोग फरार है. परिजनों द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है