20.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिकअप ने दो लोगों को रौंदा, महिला की मौत, युवक गंभीर

र्गावती बाजार में शुक्रवार की दोपहर एक पिकअप चालक ने लापरवाही व तेज रफ्तार से चलाते हुए पिकअप से बाइक और ठेला में धक्का मारते हुए एक महिला सहित दो लोगों को रौंदा दिया.

कर्मनाशा. दुर्गावती बाजार में शुक्रवार की दोपहर एक पिकअप चालक ने लापरवाही व तेज रफ्तार से चलाते हुए पिकअप से बाइक और ठेला में धक्का मारते हुए एक महिला सहित दो लोगों को रौंदा दिया. परिणाम स्वरूप एक महिला की दर्दनाक मौत हो गयी तथा एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतका रविना देवी पति कमलेश चौधरी 25 वर्ष ग्राम सावठ थाना दुर्गावती तथा घायल निर्गुन बिंद ग्राम बिठवार थाना भभुआ के निवासी बताये गये हैं. वहीं, घटना की जानकारी होते ही दुर्गावती पुलिस सहित पूर्व विधायक अंबिका यादव, जिला पार्षद दीपक यादव, मुखिया गुड्डू सिंह, पूर्व मुखिया मकसूद अली, अशरफ अली सहित क्षेत्र के काफी संख्या में लोग दुर्गावती थाना पहुंच गये. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की दोपहर सावठ गांव निवासी रविना देवी दुर्गावती स्थित एक बैंक से 32000 रुपये निकाल कर सामान खरीदने बाजार आयी थी. वहीं, निर्गुन बिंद सहित काफी संख्या में महिला व पुरुष दुर्गावती बाजार में सामानों की खरीदारी करने के लिए ठेला व अन्य दुकानों पर खड़े थे. इसी बीच तेज रफ्तार व लापरवाही से पिकअप चलाते हुए चालक आया और ठेला व खड़ी बाइक में धक्का मारते हुए महिला व युवक को बुरी तरह रौंद दिया, जिससे बाजार में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया. लोग इधर-उधर भाग कर जान बचायी. इधर, चालक पिकअप को खड़ा कर भाग निकला. लेकिन, पिकअप में बैठे एक व्यक्ति को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. इसकी सूचना पाकर दुर्गावती पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. इसके बाद आसपास के लोगों के सहयोग से गंभीर रूप से घायल रविना देवी व निर्गुन बिंद को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती ले जाया गया, जहां दोनों की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. लेकिन, रविना देवी ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. वहीं, निर्गुन बिंद का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है. इधर, रविना देवी की मौत हो जाने पर परिजन शव को लेकर थाने पहुंचे. साथ ही सावठ गांव में घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ थाने पहुंच गयी. कागजी कार्रवाई के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया. घटना के बाद रुपये भी भीड़ में हो गया गायब दुर्गावती बाजार में जैसे ही महिला रविना को धक्का लगा, महिला कुछ दूर फेंका गयी. महिला एक बैग में बैंक से निकाले गये 32000 रुपये, मोबाइल, पासबुक, आधार कार्ड आदि रखे थी. यहां लोगों ने भीड़ का फायदा उठाते हुए महिला के 32000 रूपये, पासबुक, आधार कार्ड आदि बैग सहित गायब कर दिया. हालांकि, बाद में मोबाइल मिल गया, जिसकी चर्चा थाने में बनी रही. – डाक बंगला हेरोइनबाजों का बना है अड्डा घटना के बाद लोगों का कहना था कि दुर्गावती बाजार स्थित डाक बंगला हेरोइन बाजों का अड्डा बन गया है. वहां पर हेरोइन बाज प्रतिदिन हेरोइन पीने पहुंच जाते हैं, लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं करती है. उसी का नतीजा है कि इस तरह की घटना घटी. शुक्रवार को भी पिकअप के चालक सहित दो लोग डाक बंगला के पास हेरोइन पिये और एक चालक पिकअप को तेज रफ्तार से चलाते हुए बाजार में आ गया, जिससे इतनी बड़ी घटना घट गयी. घटना के वक्त मेन चालक पिकअप नहीं चल रहा था, जबकि दूसरा व्यक्ति पिकअप चला रहा था और वह घटना के बाद मौके से तत्काल भाग निकला, इसे लेकर बाजार में चर्चा का विषय बना रहा. इधर पुलिस ने पिकअप को जब्त कर लिया है. वहीं, परिजनों द्वारा दिये गये आवेदन पर दुर्गावती बाजार निवासी भागे चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें