मोहनिया शहर. स्थानीय थाना क्षेत्र के अमेठ गांव में सोमवार को एक विवाहिता की जहर देकर हत्या के बाद शव को जलाये जाने का मामला आया है. इस मामले में विवाहिता के भाई द्वारा मोहनिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इधर, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया, साथ ही जले शव के अवशेष को जब्त पर डीएनए जांच के लिए पटना भेजा गया है. मृतक विवाहिता अमेठ गांव के मधुसूदन राय की पत्नी बबली कुमारी बतायी जाती है. मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें अमेठ गांव के स्वर्गीय मनोज कुमार राय के पुत्र नितेश राय व उमेश राय, स्वर्गीय रामनाथ राय के पुत्र इन्द्रासन राय, रमेश राम के पुत्र दीपक राम, स्वर्गीय बुटन पासी के पुत्र सुदामा पासी, स्वर्गीय मटुकधारी साह के पुत्र हरिचरण साह, स्वर्गीय बढ़ी राम के पुत्र सुखु राम शामिल हैं. सभी लोगों को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मोहनिया थाने में कुदरा थाना क्षेत्र के सलथुआ गांव निवासी उमेश राय के पुत्र व मृतक विवाहिता के भाई दीपक कुमार द्वारा दिये गये आवेदन में कहा गया है कि मेरी बहन की शादी 2019 में अमेठ गांव के स्वर्गीय मनोज राय के पुत्र मधुसूदन राय से प्रेम विवाह हुआ था. शादी के कुछ दिन बाद से ही दहेज के लिए मेरी बहन को लोग प्रताड़ित कर रहे थे. सोमवार को सुबह हमें फोन आया की आपकी बहन की जहर देकर हत्या कर दी गयी है, जिसकी तत्काल सूचना थाने को दी गयी. # यूपी के जमानिया में जलाया जा रहा था शव अमेठ गांव में एक विवाहिता की हत्या कर शव को यूपी के जमानिया में जलाया जा रहा था. इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा शव के अवशेष को जब्त कर जांच के लिए पटना भेजा गया है. मालूम हो कि शव जलाने के लिए गये दो प्राथमिक व पांच अप्राथमिक अभियुक्तों को जमिनिया से ही गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही जिस वाहन से शव ले जाया गया था, उस वाहन को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. # क्या कहते हैं थानाध्यक्ष इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रियेश कुमार ने बताया अमेठ गांव में एक विवाहिता की जहर देकर हत्या के बाद शव जलाने का मामला सामने आया है. इसकी सूचना पर यूपी के जमानिया में पहुंच कर जले शव के अवशेष को जब्त किया गया है. साथ ही सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है, मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है