26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीजा के घर आये युवक की आकाशीय बिजली गिरने से मौत

ना क्षेत्र के बहेरा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से जीजा के घर आये एक युवक की मौत हो गयी. मृतक अधौरा के केशरौड़ा गांव निवासी बाबूलाल सिंह खरवार का पुत्र मंजू कुमार है

अधौरा. थाना क्षेत्र के बहेरा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से जीजा के घर आये एक युवक की मौत हो गयी. मृतक अधौरा के केशरौड़ा गांव निवासी बाबूलाल सिंह खरवार का पुत्र मंजू कुमार है. वहीं, पास में बैठे सात अन्य युवक आकाशीय बिजली से झुलस गये. हालांकि, ग्रामीणों द्वारा तत्काल में झुलसे सभी युवकों के शरीर में राख के माध्यम से इलाज किया, तो सभी सात युवक बाल-बाल बच गये. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कागजी प्रक्रिया के बाद युवक के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद युवक के शव को परिजनों को सौंप दिया गया. जानकारी के अनुसार, युवक अपने दोस्तों व साथियों के साथ बहेरा गांव में अपने जीजा के यहां आया था. इस दौरान युवक बहेरा गांव के चार लड़के के साथ कुछ दूरी पर लगाये गये मोबाइल नेटवर्क टावर के पास गया और वहां पर बैठक कर मोबाइल चला रहा था. तभी गुरुवार की शाम करीब छह बजे अचानक आकाशीय बिजली गिरी और इसकी चपेट में मोबाइल चला रहे युवक समेत आसपास रहे आठ लोग आ गये और इस घटना में मंजू की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, सात लोगों की जान बाल बाल बच गयी. घटना के बाद लोगों ने इसकी सूचना मृतक के जीजा को दी. इसके बाद लोग घटनास्थल पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद अधौरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में जांच-पड़ताल करने के बाद शव को कब्जे में किया और शव को कब्जे में करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर, युवक की मौत की खबर जैसे ही परिजनों को मिली, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. बताया जाता है कि मृतक तीन भाई था. इसमें मृतक सबसे छोटा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें