15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक गिरफ्तार, हथियार बरामद

हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो डालना युवक को पड़ा महंगा

हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो डालना युवक को पड़ा महंगा भभुआ सदर. सोशल मीडिया फेसबुक पर दोनों हाथों में हथियारों के साथ अपना फोटो डालना एक युवक को भारी पड़ गया. इसकी जानकारी पर सदर थाने की पुलिस ने फोटो में हथियारों के साथ रहे युवक को गिरफ्तार कर लिया है. युवक सिकठी गांव निवासी मधुबन सिंह का बेटा अमन पटेल है. युवक की निशानदेही पर पुलिस ने युवक के घर से दो एक नाली और दो नाली कट्टा और चार कारतूस व एक खोखा बरामद किया है. इस मामले में प्रभारी एसडीपीओ सह साइबर डीएसपी अनिकेत अमर ने बुधवार को सदर थाने में प्रेसवार्ता की. बताया कि मंगलवार को पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा से निर्देश प्राप्त हुआ कि सोशल मीडिया फेसबुक पर अमन पटेल नामक व्यक्ति अपने दोनों हाथों में आग्नेयास्त्र लेकर फोटो डाला है. उसके खिलाफ कार्रवाई कारें. उक्त आदेश के तुरंत बाद पुलिस निरीक्षक सह सदर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम में एसआइ शांतनु कुमार, एएसआइ हरेराम कुमार के साथ महिला व पुरुष जवान शामिल थे. गठित टीम ने तकनीकी माध्यम से फेसबुक आइडी के यूजर यानी उपयोगकर्ता की पहचान सिकठी गांव निवासी अमन पटेल पिता मधुबन पटेल के रूप में की. उसके बाद छापेमारी कर उसके घर से लोहे व काठ से बने दो एक नाली कट्टे और एक दो नाली कट्टा, चार कारतूस और खोखा बरामद किया गया. प्रभारी एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ में युवक ने बताया कि हथियार गांव के ही रहने वाले धर्मेंद्र सिंह के बेटे शिवम पटेल ने उपलब्ध कराया था. =पहले भी हथियार के साथ कर चुका है फोटो पोस्ट प्रेसवार्ता में प्रभारी एसडीपीओ अनिकेत अमर ने बताया कि जब धराये युवक के मोबाइल फोन की जांच की गयी, तो जानकारी मिली कि युवक पूर्व में भी अलग-अलग हथियार के साथ सोशल मीडिया फेसबुक पर अपना फोटो अपलोड कर चुका है. युवक से पूर्व में हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो डालने के मामले की जानकारी जुटाई जा रही है. हथियारों का पता लगाया जा रहा है. फिलहाल, आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर युवक को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. =युवाओं का बना शौक दरअसल, फेसबुक या इंस्टाग्राम आदि पर आजकल हथियारों के साथ फोटो खींचकर डालना युवाओं का शौक बन गया है. अक्सर देखने में आता है कि युवा हथियारों के साथ फोटो खींचते हैं और फेसबुक पर पोस्ट कर देते हैं. प्रभारी एसडीपीओ ने बताया कि युवाओं का यह शगल काफी खतरनाक है. इस पर अभिभावकों को ध्यान दिये जाने की जरूरत है. उनका बच्चा क्या कर रहा है व मोबाइल का किस प्रकार से उपयोग कर रहा है, इस पर ध्यान देना चालिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें