21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kangana & Chirag: मिले न मिले हम फिल्म के ये दो किरदार संसद भवन में एक साथ दिखें…

Kangana & Chirag कंगना रनौत और चिराग पासवान दोनों 13 साल पहले एक साथ फिल्म में काम कर चुके हैं. ये दोनों उस फिल्म में लीड एक्टर के रूप में काम किया था.

Kangana & Chirag: लोकसभा चुनाव 2024 का नतीजा 4 जून को आ गया है. इन चुनावों को लेकर फिल्मी गलियारों में भी काफी हलचल था. कई फिल्मी सितारे भी चुनावी मैदान में उतरे थे. हेमा मालिनी, कंगना रनौत सहित अरुण गोविल ने भी अपनी सीट पर जीत दर्ज की है. कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश के मंडी सीट से जीत दर्ज कर राजनीति में धमाकेदार एंट्री कर ली है. जहां एक ओर जीत के बाद कंगना सुर्खियों में बनी हुई हैं, तो वहीं 13 साल पहले आई उनकी फिल्म का हीरो भी अपनी सीट से चुनाव जीत सांसद बन गया है. यह कोई और नहीं बल्कि युवाओं के चहेते बिहार के चिराग पासवान हैं.

लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान की पार्टी ने बिहार में 5 सीटों पर चुनाव लड़ी और सभी पर जीत गए. दरअसल चिराग पासवान इस बार बिहार के जमुई नहीं बल्कि हाजीपुर से चुनाव लड़ा था, जहां उनकी शानदार जीत हुई है. अब आपके जहन में चल रहा होगा कि, कई और फिल्मी सितारे भी चुनाव लड़े और जीते हैं, लेकिन हम कंगना रनौत और चिराग पासवान का ही जिक्र क्यों कर रहे हैं. इसकी वजह है 2011 में आई एक फिल्म.

अब संसद में मिलेंगे कंगना रनौत और चिराग पासवान

कंगना रनौत और चिराग पासवान दोनों फिल्मी दुनिया से आते हैं. वहीं 13 साल पहले दोनों एक फिल्म में लीड एक्टर के रूप में काम भी कर चुके हैं. फिल्म का नाम था- ‘मिले न मिले हम’. यह चिराग पासवान की डेब्यू फिल्म थी. इस फ़िल्म के निर्देशक तनवीर खान थे. इसमें कंगना रनौत और चिराग पासवास के अलावा नीरू बाजवा और सागरिका घाटगे भी थीं. चिराग पासवान की यह डेब्यू फिल्म फ्लॉप कर गई थी.

इसके बाद उन्होंने राजनीति की ओर रुख किया और साल 2014 के लोकसभा चुनाव में अपने पिता के नेतृत्व में बिहार की जमुई से चुनाव लड़े और जीत गए. चिराग पासवान की बॉलीवुड में एंट्री फ्लॉप थी लेकिन उनकी और कंगना रनौत की जोड़ी को बेहद पसंद किया गया था. दरअसल देश में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब एक ही फिल्म के दोनों हीरो-हीरोइन अपनी-अपनी सीट से चुनाव जीतकर संसद भवन में साथ पहुंचे हों.

क्या थी फ़िल्म की कहानी ?

‘मिले न मिले हम’ की कहानी चिराग पासवान के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है. चिराग टेनिस प्लेयर बनना चाहता है. लेकिन उनकी मां को टेनिस से नफरत है. माता-पिता का तलाक हो जाता है वे एक दूसरे से अलग हो जाते हैं. उन्हें फैमिली का कोई सपोर्ट नहीं मिलता है. फिर उनकी जिंदगी में अनिशका (कंगना रनौत) की एंट्री होती है. प्यार और करियर के बीच ही फिल्म की कहानी को गढ़ा गया है.

मिले न मिले हम चिराग पासवान के करियर की पहली और आखिरी फिल्म थी. इसके बाद वो राजनीति में आ गए. वहीं उसके बाद भी कंगना रनौत ने कई फिल्मों में काम किया. इस बार उन्होंने राजनीति में अपनी किस्मत आजमाई और मंडी से चुनाव जीती हैं. 13 साल बाद कंगना और चिराग पासवान एक ही छतरी के नीचे नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें…

Bihar News: कोर्ट ने बिहार में 16 लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनायी…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें