कटिहार. शांति को एक संभावना से बढ़कर कुछ बनाने के लिए, हमें इसे प्राथमिकता बनाने की आवश्यकता है. लायंस अंतरराष्ट्रीय शांति पोस्टर प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए लायंस क्लब कटिहार के अध्यक्ष लायन आलोक सिंहा ने यह कहा. उन्होंने कहा कि इस वर्ष हम अपने युवाओं से एक पोस्टर बनाने के लिए कह रहे हैं जो हमारी दुनिया की दयालुता की असीम संभावनाओं को दर्शाता है. सचिव लायन बबिता गुप्ता ने कहा कि इसी को ध्यान मे रखकर लायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा इंटरनेशनल पीस पोस्टर प्रतियोगिता मे थीम रखा गया पीस विथाउट लिमिट्स. प्रतियोगिता का आयोजन अग्रसेन सेवा सदन में किया गया. क्लब के प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन अवंतिका परमार ने कहा कि विभिन्न स्कूल के लगभग 200 बच्चों ने इस प्रतियोगिता मे भाग लिया. उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता दो घंटे का था. जज के रूप मे लायन डॉक्टर चंदना झा एवं मिथिला आर्ट प्रशिक्षक सह गायिका प्रीति मिश्रा मौजूद थी. उन्होंने ही प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान के लिए पोस्टर का चयन किया. पीआरओ लायन संतोष गुप्ता के हवाले से जानकारी दी गई कि प्रतियोगिता में जिले के 14 स्कूल के 11 से 13 वर्ष आयुवर्ग के लगभग 200 बच्चों ने भाग लिया. उन्होंने कहा कि 10 बच्चों को कॉन्सुलेशन पुरस्कार दिया गया. जिसमे स्कॉटिश पब्लिक स्कूल, टियोमल, शारदा मिशन, केंद्रीय विद्द्यालय, आदित्य पब्लिक स्कूल आदि के बच्चे शामिल है. उन्होंने कहा कि टियोमल से तसखीर रारा प्रथम, कर्नल एकडमी से अनुप्रभा द्वितीय एवं बेतेल मिशन से श्रेया सुमंत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. उन्होंने कहा कि चयनित सर्वश्रेष्ठ पोस्टर को लायंस मुख्यालय भेजा जायेगा. चयनित सर्वश्रेष्ठ पोस्टर के प्रतिभागी को न्यूयॉर्क के राष्ट्रमंडल कार्यालय में प्रशस्ति पत्र एवं 5000 डालर का पुरुस्कार दिया जायेगा. मौके पर पूर्व अध्यक्ष लायन अनिल चमरिया, पंकज पूर्वे, कृष्णा प्रसाद गुप्ता, चारुलता पटेल, सुनील पोद्दार आदि ने कहा कि सफल प्रतिभागियों को प्रस्सतिपत्र के साथ प्रतीक चिह्न भी भेंट किया गया. साथ ही सभी प्रतिभागियों को भी सर्टिफिकेट प्रदान किया गया. उपाध्यक्ष लायन काजल महासेठ, लक्ष्मी गुप्ता, कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम मोदी, प्रिया गुप्ता, अपर्णा जायसवाल, देवराज शर्मा, प्रिया गुप्ता, वाणी मेघानी, सुनील मेघानी, राखी अग्रवाल, ज्योत्स्ना साहा, अंकिता सरकार्, प्रतिमा प्रसाद, उषा सिंहा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है