25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1640 प्रारंभिक विद्यालय में 3.5 लाख छात्र-छात्राएं मूल्यांकन में हुए शामिल

बाढ़ प्रभावित विद्यालयों में बढे हुए जलस्तर के कारण मूल्यांकन का आयोजन स्थगित कर दिया गया है

कटिहार. जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में बुधवार से अर्धवार्षिक मूल्यांकन शुरू हो गयी है. मूल्यांकन के पहले दिन प्रथम पाली में कक्षा तीन से आठ के लिए पर्यावरण अध्ययन व सामाजिक विज्ञान तथा द्वितीय पाली में कक्षा छह से आठ के लिए विज्ञान विषय का मूल्यांकन हुआ. कटिहार जिलान्तर्गत निर्धारित कुल 1650 विद्यालय के विरुद्ध 1640 विद्यालय में मूल्यांकन हुआ. शेष विद्यालयों में बढे हुए जलस्तर के कारण मूल्यांकन का आयोजन स्थगित कर दिया गया. पहले दिन के मूल्यांकन में लगभग तीन लाख 05 हजार छात्र -छात्राएं शामिल हुए. जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि बुधवार से यह मूल्यांकन परीक्षा शुरू हुई है, 26 सितम्बर तक चलेगा. उन्होंने बताया कि अर्द्ध-वार्षिक मूल्यांकन के लिए प्रश्नपत्र सह उत्तरपुस्तिका एससीईआरटी पटना के द्वारा उपलब्ध कराया गया है. पहली बार प्रश्नपत्र सह उत्तरपुस्तिका के द्वारा मूल्यांकन को लेकर छात्र -छात्राओं में काफी उत्साह देखा गया. यह भी बताया कि पहली बार दूसरे विद्यालय के शिक्षक वीक्षण कार्य के लिए प्रतिनियुक्त किये गये हैं तथा मूल्यांकन दिवसों पर सभी शिक्षक, प्रतिनियुक्त शिक्षक को अन्य दिवसों की भांति यथा पूर्वाह्न 9.00 बजे से अपराह्न 4.00 बजे तक विद्यालय में रहने का निर्देश है. मूल्यांकन के दौरान एक बेंच पर दो छात्रों के बैठने की व्यवस्था की गयी तथा इस दौरान मध्याह्न भोजन का आयोजन भी किया गया. मूल्यांकन कार्य के अनुश्रवण के लिए जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा के आदेशानुसार उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है. जिसमे प्रखंड एवं जिला स्तर के वरीय पदाधिकारी नामित है. नामित पदाधिकारी यथा प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी आदि के द्वारा मूल्यांकन कार्य का अनुश्रवण किया गया तथा पहले दिन का मूल्यांकन शांतिपूर्वक संपन्न हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें