Agniveer Rally: कटिहार शहर के सिरसा आर्मी कैंप स्थित गढ़वाल मैदान में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर आर्मी भर्ती रैली की प्रक्रिया तीसरे दिन बुधवार को भी जारी रही. अग्निवीर भर्ती रैली के तीसरे दिन अग्निवीर जीडी पद के लिए भागलपुर जिले के अभ्यर्थियों ने फिजिकल टेस्ट में हिस्सा लिया. भागलपुर में कॉमन एंट्रेंस एग्जाम पास करने वाले 979 अभ्यर्थियों में से करीब 813 अभ्यर्थियों ने दौड़ में हिस्सा लिया. जिसमें 503 अभ्यर्थी दौड़ में सफल हुए हैं. अब गुरुवार को मधेपुरा, सुपौल, मुंगेर और पूर्णिया के युवाओं की बारी है.
बार कोड रीडर से एडमिट कार्ड किया जा रहा स्कैन
रैली स्थल पर बार कोड रीडर की मदद से अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड को स्कैन करने के बाद उन्हें बैचिंग एरिया में बैच नंबर आवंटित किया जाता है. रन वेटिंग एरिया में जाने के बाद अभ्यर्थियों ने बैच के सीरियल नंबर के अनुसार 1.6 किलोमीटर की दौड़ में हिस्सा लिया.
चार जिलों के अभ्यर्थी लगायेंगे दौड़
गुरुवार को सेना भर्ती कार्यालय कटिहार के अधीन मधेपुरा, सुपौल, मुंगेर और पूर्णिया जिले के 971 युवा अग्निवीर जीडी पद के लिए गढ़वाल के मैदान में अपना दमखम दिखाएंगे. सेना भर्ती कार्यालय ने बताया है कि सेना में चयन ऑनलाइन सीईई और शारीरिक दक्षता परीक्षा में अभ्यर्थी के प्रदर्शन के अनुसार फाइनल मेरिट के आधार पर किया जाता है.
अभ्यर्थियों को दी गई सलाह
सेना भर्ती कार्यालय ने अभ्यर्थियों को रैली स्थल पर उचित खान-पान की व्यवस्था के साथ आने की सलाह दी है. ताकि चयन प्रक्रिया के दौरान उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े. हालांकि जिला प्रशासन के सहयोग से सेना भर्ती कार्यालय कटिहार द्वारा रैली स्थल पर अभ्यर्थियों की हर सुविधा का ख्याल रखा जा रहा है. इसके अलावा जिला प्रशासन ने अभ्यर्थियों को रैली स्थल से आने-जाने के लिए निशुल्क बस सेवा की भी व्यवस्था की है.
पदाधिकारियों ने भर्ती प्रक्रिया का लिया जायजा
जिला प्रशासन द्वारा प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारी एवं अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी गढ़वाल ग्राउंड पहुंचकर भर्ती प्रक्रिया एवं विधि व्यवस्था का जायजा लिया. प्रशासनिक स्तर से जानकारी दी गई कि अग्निवीर भर्ती रैली निर्धारित प्रक्रिया के तहत शांतिपूर्ण ढंग से प्रारंभ कर दी गई है. अग्निवीर भर्ती रैली शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो. इसके लिए जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा कई व्यवस्थाएं की गई हैं.
Also Read: मुजफ्फरपुर में शराब तस्करी के मामले में ट्रक ड्राइवर को 5 साल की सजा, 1 लाख जुर्माना
Also Read : Bihar Land Survey: सरकार ने खराब और फटे जमीन के कागजात का निकाल लिया हल, मंत्री ने दिया नया अपडेट