24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोठिया में कट्टा व तीन कारतूस के साथ एक अपराध कर्मी गिरफ्तार

कट्टा व तीन कारतूस के साथ एक अपराध कर्मी गिरफ्तार

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेला में आन-जाने वाले लोगों को रोककर हथियार का भय दिखाकर धमकाते थे अपराधी फोटो 26 कैप्शन- गिरफ्तार आरोपित के बारे में जानकारी देते पुलिस पदाधिकारी प्रतिनिधि, कोढ़ा जिले के पोठिया पुलिस ने मलहरिया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेला में आने-जाने वाले लोगों को रोककर हथियार का भय दिखाकर धमकाने वाले एक अपराधकर्मी को एक कट्टा एवं तीन कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. उक्त बातों की जानकारी पुलिस अनुमंडल कार्यालय कोढ़ा में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सदर एसडीपीओ दो धर्मेंद्र कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि 29 अगस्त की रात्रि करीब 20:50 बजे थानाध्यक्ष पोठिया को गुप्त सूचना मिली कि मलहरिया से सतबेहरी की ओर जाने वाली रोड में मलहरिया चाप के पास चार व्यक्ति हथियार का भय दिखाकर मेला से आने-जाने वाले लोगों को रोककर धमका रहे हैं. जिसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को देते हुए प्राप्त सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई के लिए थानाध्यक्ष पोठिया मलहरिया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेला ड्यूटी में लगे पुअनि रितेश कुमार एवं थाना के संध्या गश्ती पदाधिकारी को साथ के सशस्त्र बलों के साथ मलहरिया चाप के पास पहुंचने का निर्देश देते हुए दल बल के साथ मलहरिया चाप पहुंचे तो देखे कि चार लड़के जो अपना मुंह बांधे हुए थे. सड़क पर खड़ा हैं जो पुलिस गाड़ी को देखकर भागने लगे. जिन्हें सशस्त्र बलों के सहयोग से पकड़ने के लिए खदेड़ा गया. उनमें से एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया. बाकी तीन अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. पकड़ाये व्यक्ति का नाम पता पुछने पर उसने अपना नाम सुमित कुमार उम्र 21 वर्ष ग्राम सतबेहरी पोठिया थाना-पोठिया जिला-कटिहार बताया. जिसका विधिवत तलाशी लेने पर सुमित कुमार के कमर से एक लोडेड देसी कट्टा जिसे अनलोड करने पर उसमें से एक जिन्दा कारतूस एवं उसके द्वारा पहने हुए जिंस पैंट के पॉकेट से दो कारतूस बरामद हुआ. इस संबंध में पोठिया थाना कांड संख्या-76/24, आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत दर्ज किया गया है. पकड़ाए सुमित कुमार ने भागने वाले अन्य तीन साथियों के विषय में जानकारी प्राप्त की जा रही है. सीडीपीओ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि छापेमारी में पोठिया थानाध्यक्ष विवेक कुमार, पुअनि रामशंकर कुमार, पोठिया, रितेश कुमार, सिपाही मनीष कुमार, राहुल कुमार, प्रेम कुमार राय शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें