कटिहार. जिले के आजमनगर प्रखंड के तेघरा पंचायत अंतर्गत तेघरा गांव में देश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद का 137 वां जयंती मनाया गया. प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आफताब आलम व कंचन दास के नेतृत्व में जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर नेताओं व कार्यकर्ताओं ने अबुल कलाम आजाद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया. मौके पर कांग्रेस नेता आफताब आलम ने कहा कि यह दिन भारत में प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा के साथ-साथ वैज्ञानिक ज्ञान को बढ़ावा देने के उनके प्रयासों की याद दिलाता है. यह इस बात को उजागर करने का भी अवसर है कि शिक्षा देश के भविष्य को आकार देने, नवाचार को प्रोत्साहित करने और यह सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण है कि सभी नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक पहुंच हो. कांग्रेस नेता कंचन दास ने कहा कि मौलाना आजाद देश के नौनिहाल बच्चों के लिए केंद्रीय शिक्षा सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष के तौर पर, 14 साल तक के बच्चों के लिए मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा पर जोर दिया. इस अवसर पर आशिफ रजा, रुस्तुम आलम, मुनाफ, हाशीम, जाफर आलम, रब्बानी, अब्दुल मोजीब, जुबैर आलम, मुस्ताक आलम, लालू राय, मुजमील, शरीफ, यूनूस, अलाउदीन, तौसीफ रजा, मरगुब आलम, जियारूल हक, नवेद इसराईल, अनिल परिहार, राकेश कुशवाहा आदि कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है