कटिहार समाहरणालय सभा कक्ष में अपर समाहर्ता सुमन प्रसाद साह की अध्यक्षता और वरीय उप समाहर्ता-सह-जिला जन शिकायत कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी की उपस्थिति में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों के 44 आवेदकों ने अपनी-अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए आवेदन समर्पित किया. इस जनता दरबार में सबसे अधिक 27 मामला राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से संबंधित था. जिसमें मुख्यतः भूमि मापी करने, भूमि का मुआवजा उपलब्ध कराने, भूमि अतिक्रमण मुक्त कराने, भूदान भूमि पर अवैध कब्जा को मुक्त कराने, भूमि का नामांतरण करने, बासगीत पर्चा निर्गत करने, एवं एसीपी का लाभ उपलब्ध कराने के अतिरिक्त अन्य आवेदन शामिल है. इसके अलावा अन्य विभागों से संबंधित मामलों का सुनवाई किया गया. जिनमें से थाना अंतर्गत मामले 10, एसडीपीओ कटिहार दो, शिक्षा, सामान्य प्रशासन, कल्याण व आरओ से संबंधित मामले एक-एक आपदा आपदा से संबंधित दो मामले के अलावा अन्य विभागों से संबंधित मामलों का सुनवाई किया गया. इस जनता दरबार में अपर समाहर्ता के साथ-साथ वरीय उप समाहर्ता सह जिला जन शिकायत पदाधिकारी, कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, अंचल अधिकारी कटिहार एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के अन्य सभी अंचलाधिकारी जुड़े थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है