25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नयी तकनीक को गंभीर होकर सीखने की कृषि मंत्री ने दी सीख

50 किसानों को कृषि मंत्री ने किया ऑनलाइन हरी झंडी दिखाकर रांची के लिए किया रवाना

कटिहार. आत्मा कार्यालय कटिहार के द्वारा कटिहार जिले के 50 कृषकों को बिरसा कृषि विश्वविद्यालय झारखंड रांची समेकित कृषि प्रणाली विषय पर 22 से 27 सितंबर पांच दिवसीय परिभ्रमण के लिए भेजा गया. इससे पूर्व कृषि मंत्री मंगल पांडेय व विभाग के सचिव के संबोधन को सभी पचास किसानों ने लाइव सुना और उनके द्वारा बताये गये सीख को लेकर उत्साहित हुए. रविवार की सुबह साढ़े दस बजे किसानों के दल को कृषि मंत्री बिहार सरकार पटना मंगल पांडेय द्वारा ऑनलाइन हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया. इस दौरान कृषि मंत्री बिहार के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किसानों को परिभ्रमण स्थल पर नई-नई चीज सीखने एवं विशेषज्ञों से बिना किसी हिचकीचाहट को चीजों को जानने एवं पूछने को कहा गया. उन्होंने बताया कि बिना किसी हिचकीचाहत को चीजोें को जानने और पूछने व समझ कर इसे धरातल पर उतारा जा सकता है. किसानों को सिखने के दौरान यह अपने ध्यान से उतारने की बात कही कि पूछने पर लोग कम जानकार समझेंगे. ऐसा सोचने से नयी नयी तकनीक सिखने में सफलता हासिल नहीं हो सकती है. जरूरी है बिना किसी हिचकीचाहट के प्रशिक्षणों से पूछें खुलकर पूछने से ही ज्ञानवर्द्धन होगी. तभी आप लौट कर जिले ही नहीं बल्कि दूसरे जिले के किसानों को जानकारी साझा कर सकते हैं. उपस्थित सभी पचास किसानों को खाना खिलाने के बाद कटिहर डीएओ राजेन्द्र कुमार वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर संयुक्त कृषि भवन परिसर से रांची के लिए उप परियोजना निदेशक आत्मा शशिकांत झा के नेतृत्व में बस से रवाना किया. इस मौके पर सहायक निदेशक रसायन इंद्रजीत मंडल, लेखापाल प्रभाकर कुमार, आत्मा के कमियों कुलदीप कुमार सहित विभागीय कर्मचारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें