कटिहार. पीयू द्वारा एमजेएम महिला कॉलेज में पांच से सात सितंबर तक अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के क्रम में पांच से आयोजित शतरंज प्रतियोगिता को ले की गयी तैयारी के दौरान कुव्यवस्था उजागर होने से कुलसचिव प्रो अनन्त प्रसाद गुप्ता भी हक्के बक्के रह गये. ऐसा इसलिए कि शतरंज एक इंडोर गेम है. लेकिन अलग से कोई खेल भवन नहीं होने के कारण इसे वर्ग कक्ष में आयोजित करा दिया गया. अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए महज चार कॉलेज डीएस कॉलेज, केबी झा कॉलेज, एमजेएम महिला कॉलेज एवं अररिया कॉलेज के छात्र छात्राओं को मिलाकर 17 खिलाड़ी ही भाग लेने पहुंचे थे. जबकि टीम मैनेजर के रूप में केबी झा कॉलेज, एमजेएम महिला कॉलेज एवं अररिया कॉलेज से ही आये थे. डीएस कॉलेज के टीम मैनेजर गायब रहे. साढ़े ग्यारह बजे से प्रतियोगिता की शुरूआत को लेकर समय निर्धारण किया गया था. जिसे करीब तीन घंटा विलंब से शुरू कराया गया. इससे पूर्व करीब तीन बजे पीयू के रजिस्टार प्रो डॉ अनन्त प्रसाद गुप्ता, सीसीडीसी डॉ एसएन सुमन कॉलेज में आये. उन्होंने कॉलेज संस्थापक के उपर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. कॉलेज के मुख्यद्वार पर उनलोगों का स्वागत किया गया. इसके बाद कॉलेज प्राचार्य के कक्ष में कुछ देर बाद अंतर महाविद्यालय शतरंज प्रतियोगिता का फीता काटकर उद्घाटन के बाद शिक्षक दिवस पर शिक्षक से राष्ट्रपति के पद की शोभा बढ़ाने वाले डॉ सर्वपल्ली राधाकुष्णन की चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. इस दौरान कॉलेज के वरीय शिक्षक डॉ रमेश कुमार सिंह द्वारा अस्वस्थ रहने के बाद भी जिस अंदाज में उनका अभिनंदन किया गया. मौजूद दर्शक, शिक्षक, शिक्षिका से लेकर खिलाड़ियों द्वारा बजी तालियों की गड़गड़ाहट से वर्गकक्ष गूंज उठा. चेस प्रतियोगिता की शुरूआत कुलसचिव प्रो अनन्त प्रसाद गुप्ता व वरीय शिक्षक डॉ रमेश कुमार सिंह के बीच शतरंज की चाल चलकर की गयी. प्रतियोगिता के लिए दो रेफरी, केबी झा कॉलेज के पीटीआई पशुपति झा, खेल पदाधिकारी डॉ आभा मिश्रा, मीडिया प्रभारी डॉ रणविजय पासवान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है