Bihar Accident: बिहार के कटिहार जिले के रौतारा थाना के गोविंदपुर में सोमवार की देर शाम भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना उस समय हुई जब तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर कटिहार से पूर्णिया की ओर जा रहे थे. रास्ते में उनकी बाइक ट्रैक्टर से टकरा गयी. जिससे तीनों युवकों की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. तीनों मृतक 18 से 20 वर्ष के हैं और पूर्णिया जिले के निवासी बताए जा रहे हैं. दुर्घटना में उनकी बाइक नंबर बीआर 11 / 1803 अत्यधिक क्षतिग्रस्त हो गई है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कितना भयानक हादसा था
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक सवार की रफ्तार काफी तेज थी और अनियंत्रित होने के कारण विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर से उनकी बाइक सीधे टकरा गयी. हादसा इतना भयानक था कि बाइक सवार युवकों को बचने का कोई मौका नहीं मिला. स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा घटना की जानकारी रौतारा थाना पुलिस को दी गयी. घटना की सूचना मिलते ही रौतारा थाना अध्यक्ष सोनू कुमार सदल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी लेते हुए पंचनामा तैयार कर तीनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया. पुलिस ने मृतक की पहचान के लिए तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है.
मृतकों की पहचान करने में जुटी पुलिस
अभी तक तीनों मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. रौतारा पुलिस तीनों मृतक की पहचान करने में जुटी है. घटनास्थल से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है. जिसकी मदद से परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर आए दिन हादसे होते रहते हैं, लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.
इस हादसे ने सड़क सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में भारी वाहनों की आवाजाही अधिक रहती है. लेकिन ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं किया जाता. तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाना इस तरह के हादसों का मुख्य कारण है. रौतारा थानाध्यक्ष सोनू कुमार आगे की कार्रवाई में जुट चुके हैं. इस हृदय विदारक घटना ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया है.
इसे भी पढ़ें: दिवंगत पुत्र की याद में माता-पिता ने बकरी का मनाया जन्मदिन, कोविड में हो गया था निधन