21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: स्मार्ट मीटर लगाने के बाद आया 18 लाख का बिल, कटा बिजली कनेक्शन

Bihar News: इससे पहले बिजली विभाग के द्वारा बेगूसराय के होटल जेम्स को 16 लाख 21 हजार 426 रुपये बकाया राशि का नोटिस भेजा गया था. जिसके बाद होटल मालिक ने बिजली विभाग में वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की थी. यह मामला कोर्ट तक भी पहुंच गया था.

Bihar News: कटिहार. कटिहार के गेड़ाबाड़ी में मक्कू टुडू के घर लगे स्मार्ट मीटर ने पिछले चार माह का 18 लाख 56 हजार 132 रुपए का बिजली बिल बताया है. घर के सदस्यों का कहना है कि अगस्त माह में पोस्टपेड मीटर को हटाकर प्रीपेड मीटर लगाया था. इस परिवर्तन के बाद से पिछले दो माह का बिजली बिल बकाया था. अब विभाग का कहना है कि बिजली बिल का 18 लाख बकाया है. इसके कारण विभाग ने कनेक्शन भी काट दिया है. ऐसे में बिजली विभाग की गलती के कारण परेशानी बढ़ गई है.

तत्काल बिजली बहाल करने की अपील

कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के उत्तरी सिमरिया पंचायत के वार्ड संख्या 12 के लोगों का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण इस तरह का असामान्य बिल आया है. यदि विभाग द्वारा लगाए गए मीटर में इसी प्रकार की खामियां सामने आती हैं. इसपर बिजली उपभोक्ता मक्कू टुडू ने बिजली विभाग के अधिकारियों से तत्काल बिल की समीक्षा व सुधार करने की अपील की है. हालांकि, विद्युत पदाधिकारी व कर्मियों के द्वारा किसी भी प्रकार का संज्ञान नही लिया जा रहा है.

Also Read: Bihar Land Survey: नाकाफी रही ट्रेनिंग, सरकार सर्वे कर्मियों को अब देगी कैथी लिपि की किताब

आए दिन देखने को मिल रही समस्या

केवल कटिहार ही नहीं और भी कई जगहों से बिजली बिल अधिक आने की शिकायत सामने आई है. इसी परेशानी से बचने के लिए गांव में लोग इस स्मार्ट मीटर का खुलकर विरोध कर रहे हैं. कई जगह तो ग्रामीणों के अधिकारियों से भिड़ने की भी खबर सामने आती है. ऐसे में अब सरकार और बिजली कंपनी दोनों के लिए चुनौती खड़ी हो गई है कि आखिर कैसे लोगों को मनाया जाए. कई जिलों के डीएम ने लोगों को मनाने के लिए सरकारी विभाग में स्मार्ट मीटर लगाने का आदेश जारी कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें