कटिहार. दशहरा से पहले निगम के सभी 45 वाडों के ब्लैक स्पॉट जगमगायेगा. इसको लेकर तैयारी युद्धस्तर पर शुरू कर दी गयी है. अलग-अलग वाडों में ब्लैक स्पॉट को चिह्नित कर स्ट्रीट लाइट लगाने की योजना बनायी जा रही है. खराब स्ट्रीट लाइट की मरम्मत की जा रही है. प्रतिदिन डब्ल्इएसएल व जीएम की ओर से लगाये गये स्ट्रीट लाइट करीब 60 से 80 तक मरम्मत की जा रही है. निगम के बिजली विभाग के सुपरवाईजर सुभाष गुप्ता का कहना है कि नगर आयुक्त के निर्देश पर अलग-अलग वाडों में ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर स्ट्रीट लाइट की मरम्मत करायी जा रही है. अक्तूबर माह के तीन दिनों में सभी वार्ड में 222 स्ट्रीट लाइट का मरम्मत कराकर जगमगाया गया है. उन्होंने बताया कि एक अक्तूबर को वार्ड नम्बर 18 में 8 ईईएसएल और नौ जीएम लाइट, वार्ड नम्बर 19 में दस, वार्ड नम्बर दो में 22, वार्ड नम्बर 21 में चार, वार्ड नम्बर 17 छह, वार्ड नम्बर 25 में तीन कुल दोनों मिलाकर 62, दो अक्तूबर को वार्ड नम्बर 37 में दो, 36 में 10, 42 में दो, वार्ड 28 में सात, वार्ड आठ मे 13 का मरम्मत व एक नया स्ट्रीट लाइट लगाया गया. वार्ड नम्बर 21 में एक, वार्ड नम्बर तीस में छह, वार्ड नम्बर चार में 26 के साथ चार हाईमास्ट लाइट की मरम्मत करायी गयी. जबकि तीन अक्तूबर को वार्ड नम्बर 21 में 24, वार्ड नम्बर नौ में पांच, वार्ड नम्बर 44 में 21, वार्ड नम्बर 25 में 9 वार्ड नम्बर 28 में पांच, वार्ड नम्बर एक में 11, इस्लामिया स्कूल के समीप एक हाईमास्ट लाइट का मरम्मत कराया गया. कुल 88 लाइट की मरम्मत करायी गयी है. जिसमें 75 ईईएसल और 13 जीएम लाइट की मरम्मती करायी गयी है. इसी तरह सभी वार्ड के ब्लॉक स्पॉट को चिन्हित कर लाइट लगाने व जहां खराब है. वहां मरम्मत कार्य को अंजाम दिया जा रहा है. सड़कों पर बारिश से बने गढ्ढे को भी बनाया जा रहा चलने लायक
निगम क्षेत्र के सभी वार्ड के ब्लॉक स्पॉट को चिन्हित कर स्ट्रीट लाइट लगाने व मरम्मत कराने को लेकर आदेश निर्गत किया गया है. हर हाल में शहरी क्षेत्र के उन जगहों पर जहां अब तक अंधेरा रहता है या लाइट खराब होने के कारण अंधेरा है. वैसे जगहों को चिह्नित कर नया स्ट्रीट लाइट लगाने की दिशा में कार्य योजनाबद्ध तरीके से किया जा रहा है. तीन दिनों में करीब 222 स्ट्रीट लाइट की मरम्मत करायी गयी है. समय रहते सभी ब्लैक स्पॉट को जगमगाने का प्रयास किया जायेगा. साथ ही पूजा पंडालों तक जाने वाली सड़क पर जमे कीचड़ व बन आये गढ्ढे को भी राविश गिराकर भरने का निदेश इंजीनियरिंग शाखा को दे दिया गया है.
संताेष कुमार, नगर आयुक्त, कटिहार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है