20.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनतेरस पर 100 करोड़ से अधिक का हुआ कारोबार

शहर में लग रहा था जाम, लोगों को काफी हुई परेशानी

कटिहार. धनतेरस को लेकर बाजार पर मंगलवार को जमकर धन वर्षा हुई. लोगों ने धनतेरस पर जमकर खरीदारी की. दोपहर बाद लोग खरीदारी के लिए बाजार पहुंचे और देर रात तक खरीदारी होती रही. धनतेरस पर इस वर्ष 100 करोड़ से अधिक के कारोबार होने की बात कही जा रही है. सबसे अधिक भीड़ ज्वेलरी, बर्तन, बाइक की शोरूम में देखने को मिली. बाजार पर नजर रखने वाले जानकार ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार धनतेरस का बाजार में अधिक कारोबार हुआ है. खरीदारी को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह रहा. सोना-चांदी के दुकानों व इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम के शोरूम में अत्यधिक भीड़ रही. जबकि गृहणियों की बर्तन व अन्य सामग्री के दुकानों में सबसे ज्यादा भीड़ रही. पूरे बाजार का आंकड़ा लिया जाय तो धनतेरस में करीब 100 करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ है. ग्रामीण क्षेत्रों से तो लोग दिन में ही आकर अपने अपने पसंद व आर्थिक क्षमता के अनुसार वस्तुओं की खरीददारी करते नजर आये. जबकि शहरी क्षेत्र के लोग शाम में बाजार निकलकर खरीदारी करने घर से निकले. शहर के एमजी रोड, गर्ल्स स्कूल रोड, मंगल बाज़ार, बड़ा बाजार में खरीदारी को लेकर भारी भीड़ रही. बाजार में भीड़ की वजह से सड़क पर जाम की स्थिति भी बनती रही. जिससे लोग थोड़े बहुत परेशान भी हुए. हर तबके ने की खूब खरीदारी धनतेरस में नये सामानों की खरीदारी को लेकर वर्षों से चली आ रही परंपरा को निभाते हुए मंगलवार को खरीदारी को लेकर शहर में भारी भीड़ रही. धनतेरस को लेकर पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया था. दुकानदार अपने दुकान के बाहर रंग बिरंगी लाइटे बैलून तो कई साजो सामान के साथ अपने दुकान को दुल्हन की तरह सजाया था. छोटे छोटे बर्तन व इलेक्ट्रॉनिक सामान की खरीदारी लोग अधिक करते दिखे. अपने बजट के अनुसार हर तबका बाजार में खरीदारी करते नजर आ रहा था. ग्रामीण क्षेत्र से लोग सुबह ही बाजार पहुंच गये थे. दोपहर तक सभी खरीदारी कर कर कई घर वापस लौटते नजर आये. इलेक्ट्रॉनिक व बर्तन का करोड़ों में हुआ कारोबार इलेक्ट्रॉनिक सामान व बर्तन के दुकानों में धनतेरस को लेकर अधिक भीड़ रही. धनतेरस के दिन लोग अपने अपने क्षमता के अनुसार वस्तुओं की खरीददारी करने में जुटे रहे. आर्थिक रूप से कमजोर लोग बर्तन व छोटे मोटे इलेक्ट्रॉनिक सामान की खरीदारी करते दिखे. शहर के तमाम बर्तन दुकानों में खरीदारी को लेकर लोगों की भारी भीड़ रही. बर्तन दुकान के अंदर रखा गया था तो कई दुकानदारों ने धनतेरस को लेकर बाहर भी स्टॉल लगाए थे. ताकि भीड़ के कारण खरीदारी में ग्राहकों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. बर्तन की दुकान पर खासकर महिलाओं का हुजूम खरीदारी को लेकर नजर आया. एक अनुमान के मुताबिक 20 करोड़ से अधिक का कारोबार इलेक्ट्रॉनिक व व बर्तन का हुआ है. ज्वेलरी में हुआ 50 करोड़ से अधिक का कारोबार आर्थिक रूप से संपन्न लोग अपने अपने हिसाब से ज्वेलर्स खरीदने में दिलचस्पी दिखायी. एक अनुमान के मुताबिक 50 करोड़ से अधिक का कारोबार ज्वेलरी का हुआ है. शहर के प्रमुख ज्वेलर्स के दुकानों व शोरूम में शाम के बाद अत्यधिक भीड़ देखी गयी. सोने चांदी के आभूषण व सोने व चांदी के सिक्के की खरीदारी करने के साथ-साथ नये- नए आभूषण भी लोग खरीदारी करते नजर आये. धनतेरस को लेकर कई ज्वेलर्स दुकानदारों ने कई ऑफर दिए तो कई ज्वेलर्स दुकानदारों ने स्कीम के तहत ग्राहकों को लाभ पहुंचाया. शहर के एमजी रोड, गर्ल्स स्कूल रोड, मंगल बाजार, बड़ा बाजार में स्थित सोने चांदी की दुकान खरीदारी को लेकर लोगों की काफी भीड़ रही. 20 करोड़ से अधिक के बाइक की हुई बिक्री धनतेरस के मौके पर वाहन की बात करें तो सिर्फ वाहन का बाजार 20 करोड़ से अधिक का रहा है. धनतेरस के उपलक्ष पर शहर के एक मोटरसाइकिल शोरूम में दोपहर तक 58 बाइक खरीदारी को लेकर बिल का भुगतान हुआ था. यानी कि धनतेरस के मौके पर जमकर लोगों ने अपनी मनपसंद बाइक की खरीदारी किया. यह एक कंपनी के शोरूम का आंकड़ा था. जबकि शहर में आधे दर्जन कंपनी के मोटरसाइकिल शोरूम है. उस हिसाब से हर जगह धनतेरस को लेकर अग्रिम बुकिंग की गयी थी. देर रात तक शोरूम में गाड़ी खरीदारी कर गाड़ी कसवाने में लोगों की भारी भीड़ रही. यहां तक की वाहन शोरूम के तरफ से अपने ग्राहकों को सुनिश्चित उपहार भी दिये जा रहे थे. झाड़ू खरीदारी पर रहा सबसे ज्यादा जोर धनतेरस के मौके पर सबसे ज्यादा झाड़ू की खरीदारी होती है. मान्यता है कि धनतेरस के मौके पर झाड़ू खरीदना सबसे शुभ माना जाता है. इससे मां लक्ष्मी खुश होती है और घर में वास करती है. इस रस्म को निभाते हुए हर कोई अपने घर धनतेरस के दिन झाड़ू खरीद कर लाये. पूरे बाजार में झाड़ू की बिक्री खूब हुई. यहां तक की 40 रुपये के झाड़ू 50 से 60 में आसानी से बिक रहे थे. दुकानदारों ने इसको लेकर पहले से तैयारी कर रखी थी. भारी मात्रा में खास करके झाड़ू को स्टॉक किए हुए थे. सिर्फ झाड़ू की बात करें तो पूरे बाजार में हजारों की संख्या में झाड़ू की बिक्री हुई हैं. इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में भी रहा रौनक धनतेरस के उपलक्ष में लोगों ने इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट की भी जमकर खरीदारी की. टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, लैपटॉप और खास करके सबसे ज्यादा मोबाइल की खरीदारी जमकर हुई. शहर के गर्ल्स स्कूल रोड में इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में लोगों की भारी भीड़ रही. हर दुकानदार अपने अपने हिसाब से ग्राहकों को कई ऑफर दिए हुए थे. 0% ब्याज पर लोग इएमआइ के तहत टीवी फ्रिज वाशिंग मशीन लैपटॉप आदि की खरीदारी करने में जुटे थे. बड़े शोरूम से लेकर हर इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में भी खरीदारी को लेकर लोगों की भारी भीड़ रही. शहर में लग रहा था जाम, लोगों को काफी हुई परेशानी धनतेरस के दिन खरीदारी को लेकर सभी मुख्य सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रही. खासकर गर्ल्स स्कूल रोड, एमजी रोड, बड़ा बाजार, शिव मंदिर चौक, मंगल बाजार, फल पट्टी, न्यू मार्केट रोड आदि सड़कों पर बाजार में लोगों की भीड़ की वजह से जाम की स्थिति बनती रही. वाहनों की आवाजाही में भी लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि सभी चौक चौराहा पर ट्रैफिक जवान, पुलिस बल तैनात थे. पर वाहनों की आवाजाही एवं भीड़ की वजह से जाम की स्थिति उत्पन्न होती रही. दूसरी तरफ धनतेरस होने की वजह से विभिन्न सामग्री के दुकानदार द्वारा सड़क तक दुकान सामग्री को लगा देने से जिससे सड़क की चौड़ाई कम गयी थी. इससे भी जाम की स्थिति हमेशा बनती रही. विभिन्न मुख्य सरक के दोनों किनारों पर दुकानदार अपने अपने सामान को सड़क तक पसार कर लगाये हुए थे. पार्किंग की समुचित व्यवस्था नहीं होने की वजह से लोग अपने वाहनों को सड़क किनारे या अन्य सार्वजनिक जगह पर लगा रहे थे. जिससे पूरा शहर जाम के कारण हांफता रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें