बलिया बेलौन सालमारी थाना क्षेत्र के नारायणपुर चौक धर्मशाला में शुक्रवार को भू-अर्जन विभाग की ओर से एसएच 98 निर्माण को लेकर अधिग्रहित भूमि के मालिकों को उचित मुआवजा के लिए शिविर लगा. आजमनगर अंचल पदाधिकारी रिजवान आलम, तकनीकी प्रबंधक दीपक कुमार मंडल, अभियंता उपेंद्र कर्मचारी एवं एसएच 98 निर्माण कार्य से जुड़े एनजीओ के प्रतिनिधि सत्यम कुमार, मुकेश कुमार, शुभम कुमार साहू आदि लोग मौजूद रहे. शिविर में ऐसे भूमि मालिकों को आवश्यक दस्तावेजों के साथ बुलाया गया था. जिनकी भूमि सड़क निर्माण के लिए अधिग्रहित की गयी है. अंचल अधिकारी ने बताया कि तेघड़ा व गोरखपुर के भू-मालिकों के लिए इस शिविर का आयोजन किया गया है. जिनकी जमीन सड़क में जायेगी. उनसे दस्तावेज लेकर निर्धारित दर से सरकारी मुआवजा दिया जायेगा. सही भू-मालिक तक मुआवजा पहुंचे. इसको लेकर दस्तावेजों की उचित जांच के बाद राशि का भुगतान किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है