16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Katihar news : बिजली चोरी को लेकर जेई ने पांच लोगों पर मामला दर्ज कराने के लिए दिया आवेदन

बिजली आपूर्ति प्रशाखा कोढ़ा के कनीय विद्युत अभियंता श्रवण कुमार ने टीम का गठन कर बिजली चोरी के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया.

कोढ़ा. बिजली आपूर्ति प्रशाखा कोढ़ा के कनीय विद्युत अभियंता श्रवण कुमार ने टीम का गठन कर बिजली चोरी के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया. छापेमारी के दौरान यशोदा देवी, दादपुर मुशहरी गोरगामा के परिसर के निरीक्षण किया गया. जिसमें पाया गया कि बाईपास कर पीभीसी सर्विस वायर में टेपिंग कर अवैध रूप से अपने घर में बिजली की चोरी की जा रही थी. इस चोरी से नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड को लगभग रुपये 8940 की राजस्व की क्षति हुई. उपभोक्ता पर बकाया राशि 4537 है. इसी क्रम में तुनक लाल ऋषि गोरगामा के परिसर में निरीक्षण किया गया. जिसमें पाया गया कि उसके घर में बिजली की चोरी की जा रही थी. इस चोरी से नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड को लगभग 1361 की राजस्व क्षति हुई. साथ ही इन पर पर बकाया राशि 11929 रुपया बकाया है. विमल कुमार धोवघट्टा गोरगागा में पाया गया कि बाईपास कर पीभीसी सर्विस वायर में टेपिंग कर अवैध रूप से अपने घर ए किराने की दुकान में बिजली चोरी की जा रही थी. इस चोरी से नार्थ विहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी को लगभग 31432 की राजस्व की क्षति हुई. उपभोक्ता पर बकाया राशि 31432 है. इसी क्रम में अनिता देवी धोवघट्टा गोरगागा के परिसर में पाया गया कि बाईपास कर वायर में टेपिंग कर अवैध रूप से अपने चाय नाश्ते की दुकान में बिजली ऊर्जा की चोरी की जा रही थी. इस चोरी से नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड को लगभग 6165.00 की राजस्व की क्षति हुई. मकबूल अंसारी गोरगामा के परिसर में पाया गया कि इनके द्वारा बाईपास कर पीभीसी सर्विस वायर में टेपिंग कर अवैध तरीके से अपने घर में बिजली चोरी की जा रही थी. इस चोरी से नार्थ विहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड को लगभग 20470 की राजस्व की क्षति हुई. थाना अध्यक्ष ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. मामला दर्ज किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें