कोढ़ा. प्रखंड क्षेत्र के बिनोदपुर पंचायत के मुखिया पति व पुत्र जनाजे की नमाज में शामिल होने के चुरली घाट टोला आये हुए थे. जहां आक्रोशित ग्रामीणों ने मुखिया पति व पुत्र को घंटों बंधक बनाकर मारपीट की. मामले में रौतारा पुलिस को जानकारी दी गयी. जानकारी मिलते ही रौतारा पुलिस सदल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर बंधक बनाये गये. मुखिया पति एवं पुत्र को अपने कब्जे में लेकर थाना चले गये. घटना को लेकर बताया जाता है कि बिनोदपुर पंचायत के मुखिया पति हारून रशीद व पुत्र सलमान अली के साथ चुरली घाट में जनाजे की नमाज में शामिल होने आए थे. जहां मुखिया पुत्र के हत्या मामले में नामजद आरोपित रफीक व उनके परीजन के द्वारा मुखिया पति व मुखिया पुत्र को बंधक बनाकर केस में खर्च हुए रुपये देने की मांग करने लगा. नहीं देने पर उनके साथ मारपीट करने लगे. उसके बाद ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी. रौतारा पुलिस मौके पर पहुंचकर मुखिया प्रतिनिधि हारून रशीद व उनके पुत्र को अपने साथ थाने ले गयी. गौरतलब हो कि पूर्व में मुखिया पुत्र की हत्या के मामले में रफीक को नामजद किया गया था. जिसमें आरोपित तीन माह जेल काटकर वापस आया था. कोर्ट कचहरी के चक्कर में खर्च रुपए की मांग मुखिया से वे पिछले कई महीनो से कर रहे थे. थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी हुई थी. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर मुखिया प्रतिनिधि व उनके पुत्र को अपने कब्जे में ले लिए हैं. आगे की कार्रवाई आवेदन मिलने के बाद की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है