16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाल श्रम से विमुक्त बच्चे को किया गया पुरस्कृत

बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के दिशा निर्देश के आलोक में तटवासी समाज न्यास के द्वारा जयपुर के चुड़ी फैक्ट्री से विमुक्त बच्चों को जिला एवं सत्र न्यायाधीश हेमंत कुमार त्रिपाठी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव निशा कुमारी ने शिक्षण सामग्री देकर पुरस्कृत किया है.

प्रतिनिधि, कटिहार. बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के दिशा निर्देश के आलोक में तटवासी समाज न्यास के द्वारा जयपुर के चुड़ी फैक्ट्री से विमुक्त बच्चों को जिला एवं सत्र न्यायाधीश हेमंत कुमार त्रिपाठी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव निशा कुमारी ने शिक्षण सामग्री देकर पुरस्कृत किया है. न्यायाधीश ने विमुक्त बच्चों से बातचीत की व भविष्य में बेहतर करने के लिए आगे की पढ़ाई बेहतर ढंग से कर उच्च पद प्राप्ति को उचित दिशा निर्देश दिया. साथ ही कहा कि किसी तरह की बाधा आने पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार हमेशा बच्चों के साथ है. तटवासी समाज न्यास के परियोजना प्रबंधक फारूक आलम ने बताया कि बिहार राज्य के कुल 30 विमुक्त बाल श्रमिक जिसमें तटवासी समाज न्यास के द्वारा कटिहार के अलावा नवादा, नालंदा एवं बेगूसराय जिले के बालश्रम से विमुक्त कुल 18 बच्चे को बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा संबंधित जिला विधिक सेवा प्राधिकार में पुरस्कृत करने के लिए निर्देश प्राप्त हुआ है. इसी के आलोक में कटिहार जिला के चार बच्चों की सूची जिला विधिक सेवा प्राधिकार को प्राप्त हुई है. समय अभाव के कारण तीन बच्चे प्राधिकार में प्रस्तुत नहीं हो पाये. आजमनगर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत राज बेरिया के सोलकंधा ग्राम के दसवीं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण शोभन कुमार, पिता स्व बलराम राय को न्यायाधीश के द्वारा पुरस्कृत किया गया. मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार से आशीष कुमार झा, विजय शंकर झा, सिंटू कुमार व तटवासी समाज न्यास कटिहार के प्रखंड समन्वयक प्रदीप कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें