11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ ने 16 जनवरी से हड़ताल पर जाने का किया ऐलान

व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ ने 16 जनवरी से हड़ताल पर जाने का किया ऐलान

कटिहार व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ के सभी कर्मचारियों की एक बैठक शनिवार को आयोजित हुई. न्यायालय के सभी कर्मचारियों ने एक स्वर में बिहार राज्य व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ ने आगामी 16 जनवरी 2025 से अपने चार सूत्री मांगों को लेकर उद्घोषित हड़ताल को समर्थन देते हुए व्यवहार न्यायालय कटिहार में सभी एकजुट होकर हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया. प्रदेश संगठन मंत्री सह कटिहार न्यायिक कर्मचारी संघ के सचिव अविनाश कुमार का कहा कि न्यायालय कर्मचारी वर्षों से आर्थिक, मानसिक और शारीरिक रूप से शोषित हो रहें हैं. न्यायालय कर्मचारियों को आजादी के बाद से आजतक प्रोन्नति नहीं दिया गया और न ही द्वितीय न्यायिक वेतन आयोग (रेड्डी आयोग) में भी सभी न्यायिक कर्मचारियों को वंचित रखा गया है. कहीं इनका जिक्र भी नहीं किया गया है. व्यवहार न्यायालय कर्मचारी के लिए अनुकंपा पर नियुक्ती अबतक दशकों से लंबित व पेंडिंग रखा गया है. संघ के अध्यक्ष विजय कुमार झा ने बताया कि वर्ष 1985 से न्यायालय कर्मचारी का वेतन विसंगति का मुद्दा का निर्धारण नहीं किया गया है. उच्च न्यायालय पटना द्वारा बिहार सरकार को बार-बार न्यायिक आदेश एवं प्रशासनिक आदेश जारी किया गया है. पूर्व अध्यक्ष नीरज कुमार का कहा कि सभी न्यायिक कर्मचारी अपने सभी मांगों के लिए एकजुट होकर सरकार के हमारे प्रति हठधर्मिता के विरोध मे अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने को अब तैयार हैं. अजीत कुमार शुक्ला, विपुल कुमार राय, आलोक कुमार, रमेश कुमार, अनिल कुमार, राकेश कुमार सिंह, मुकेश सिंह, मोना पॉल, कुलदीप कुमार सिन्हा, नवीन कुमार, अंकित कुमार, अजीत कुमार, परबेंद्र कुमार, आशीष कुमार, अनिल कुमार सिंह, धीरेन्द्र दुबे, अजीत कुमार, राजेश कुमार रजक आदि कर्मचारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें