9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीनी विवाद में दो पक्षों में झड़प, कई लोग जख्मी

बलिया बेलौन थाना क्षेत्र के निस्ता पंचायत के मीनापुर टोला इमादपुर में भिट्टा बाड़ी की जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच झडप होने पर दोनों ओर से कई लोग जख्मी हो गये.

घटना के दौरान चार बाइकों में की गयी तोड़फोड़ क्षतिग्रस्त चार बाइक को पुलिस ने किया जब्त

बलिया बेलौन. बलिया बेलौन थाना क्षेत्र के निस्ता पंचायत के मीनापुर टोला इमादपुर में भिट्टा बाड़ी की जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच झडप होने पर दोनों ओर से कई लोग जख्मी हो गये. इस दौरान तोड़फोड़ करने की घटना को अंजाम दिया गया. तोड़फोड़ के दौरान वहां रखा चार बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. आपसी झड़प की सूचना पर बलिया बेलौन थानाध्यक्ष दिलशाद खान दलबदल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर शांति व्यवस्था के लिए आवश्यक कार्रवाई करते हुए मामले की जांच में जुट गये. क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर थाना लाया गया. उन्होंने बताया की एक पक्ष के द्वारा घर बनाने के लिए छत की ढलाई करा रहा था. दूसरे पक्ष के द्वारा रोके जाने पर आपस में वाद-विवाद के बाद झड़प होने की सूचना पर थाना की पुलिस के द्वारा मामला शांत करने के बाद मामले की जांच की जा रही है. जख्मी व्यक्ति को इलाज के लिए चिकित्सक के पास भेजा गया है. दोनों पक्षों की ओर से नामजद आवेदन मिला है. इस की जांच कर मामला दर्ज कर विधि संगत कार्रवाई की जायेगी. ग्रामीणों ने बताया की इस्तकीम, शरीफ, इरफान, सहमती, सुहाना, नसरुन के द्वारा घर का छत की ढलाई कराया जा रहा था. वहीं मुदरी, अनवर, मोअज्जम, अतहर, मुकर्रम, मुजाहीर आदि के द्वारा छत ढलाई को रोकने का प्रयास किया गया था. इसी बात को लेकर झड़प होने की बात कही गयी. थानाध्यक्ष दिलशाद खान ने बताया की किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का कोई अधिकार नहीं है. इस घटना की जांच व उपरांत कार्रवाई होगी. क्षतिग्रस्त बाइक को थाना लाया गया है. किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें