कुरसेला. कोसी सड़क पुल के समीप मंगलवार को यात्री बस पिकअप की टक्कर में दो यात्री घायल हो गये. थाना पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर घायलों को उपचार के लिए पीएचसी कुरसेला पहुंचाया. दुर्घटना से कुछ देर के लिए सड़क का आवागमन बाधित हो गया. पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को बीच सड़क से हटा कर तत्काल वन वें में आवागमन चालू कराया. दुर्घटना के शिकार दोनों यात्री बस पर सवार थे. घायलों में सूरज कुमार (20) पिता शशि शंकर मंडल जिला का बरारी का निवासी बताया गया है. जबकि दूसरा घायल विनोद चन्द्र झा (70) पिता स्व अर्जुन झा फुलवरिया का रहने वाला है. घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताया गया है. यात्री बस पूर्णिया की तरफ जा रही थी. पिकअप विपरित दिशा से आ रही थी. जिस वक्त दुर्घटना घटित हुई. उस समय जोर से बारिश हो रही थी. थाना पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है. कुरसेला सड़क पुल सहित आसपास का क्षेत्र दुर्घटना का डेंजर जोन बन गया है. इन जगहों के हाइवे पर अक्सर छोटी बड़ी दुर्घटना घटित होती रहती है. इसके पीछे कोसी सड़क पुल का संकरा होना और वाहनों के आवागमन के अनुरूप सड़क चौड़ा नहीं होना है. फोरलेन के निर्माण सड़क दुर्घटना में कमी आ सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है