कटिहार. स्वच्छता ही सेवा 2024 के तहत 15 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन निगम प्रशासन की ओर से किया जा रहा है. स्वच्छता ही सेवा कैंपेन 14 सितंबर से एक अक्तूबर तक एवं स्वच्छता भारत दिवस दो अक्तूबर को आयोजन किया जाना है. इसमें अलग-अलग विभागों से सहयोग की अपील की गयी है. कार्यक्रम शुरूआत के दूसरे दिन शिक्षा विभाग की ओर से हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय के नया भवन में निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता के थीम पर लेखन व पेंटिंग प्रतियाेगिता में नगर निगम क्षेत्र के अलग-अलग विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया. पेंटिंग प्रतियोगिता में करीब बीस व निबंध प्रतियोगिता में करीब बीस कुल चालीस छात्र छात्राओं ने भाग लिया. प्रतियोगिता साढ़े चार से छह बजे तक आयोजित की गयी. निर्णायक मंडली में अलग-अलग विद्यालयों के हेडमास्टर समेत अन्य ने भाग लिया. इधर सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी राहुल कुमार, नूर अली, अभिषेक कुमार जिम्मी ने संयुक्त रूप से बताया कि कक्षा नवम, दसम के अलग-अलग छात्र छात्राओं ने निबंध व पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया. प्रतियोगिता में अव्वल स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को मेयर द्वारा दो अक्तूबर को पुरस्कार वितरण करने की बात कही गयी. इस मौके पर अशोक कुमार चौधरी, उच्चविद्यालय बीएमपी के प्रधानाचार्य पंकज कुमार कर्ण समेत अन्य विद्यालय के प्रधानाचार्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है