10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांतिपूर्ण करायें पैक्स चुनाव : डीएम

चुनाव को लेकर की गयी संयुक्त ब्रीफिंग, दिये गये निर्देश

कटिहार. जिला प्रशासन व सहकारिता विभाग की ओर से जिले के सभी 16 प्रखंडों में पैक्स चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. इस क्रम में रविवार को जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में चुनाव को लेकर गठित सभी कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी, सभी पुलिस पदाधिकारी के साथ चुनाव पूर्व की तैयारी एवं चुनाव के दिन निर्धारित दायित्वों का दृढ़तापूर्वक निर्वहन को लेकर विकास भवन के उपरी तल पर स्थित सभागार में ब्रीफिंग कार्यक्रम आयोजित की गयी. इस ब्रीफिंग कार्यक्रम में पुलिस अधिक्षक वैभव शर्मा, उप विकास आयुक्त अमित कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी ब्रजेन्द्र कुमार एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. डीएम ने पैक्स निर्वाचन के लिए गठित सभी कोषांग के प्रभारी एवं वरीय पदाधिकारी को अपना-अपना दायित्व ससमय निष्पादन करने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रत्येक बूथ पर मतदान पूर्व आवश्यक सुविधाओं सुनिश्चित करने तथा मतगणना की तैयारी मतगणना पूर्व पूरा कर लेने का निर्देश दिया. सभी गश्ती दल को आवंटित मतदान केन्द्र पर ससयम मतपत्र पहुंचाने का निर्देश दिया. गश्ती दल को निर्देश दिया कि वह अपने क्षेत्र अन्तर्गत भ्रमणशील रह कर प्रत्येक दो घंटे पर खैरियत प्रतिवेदन अनुमंडल पदाधिकारी व जिला नियंत्रण कक्ष को भेजेंगे तथा मतदान समाप्ति के पश्चात् सभी संबंद्ध मतदान केन्द्र से पोल्ड वोट की मतपेटिका प्राप्त करने एवं वज्रगृह के लिए प्रस्थान करने की सूचना जोनल, मुख्यालय, अनुमंडल पदाधिकारी एवं जिला नियंत्रण कक्ष को देंगे. जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 06452-242400, 239025 एवं 239026 है. सभी जोनल दण्डाधिकारी को मतदान की निर्धारित तिथि के एक दिन पूर्व संध्या तक अपने क्षेत्रीय मुख्यालय पहुंच कर प्रभार संभाल लेने का निर्देश दिया. सेक्टर दण्डाधिकारी को निर्देश दिया कि मतदान के दिन लगातार अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहेंगे तथा मतदान दल का अपने मतदान केन्द्र पर पहुंचनेकी सूचना जिला नियंत्रण कक्ष एवं अनुमंडल पदाधिकारी को देंगे. मतदान के दिन यथा संभव भ्रमणशील रहेंगे तथा मतदान शांति सम्पन्न कराने में अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे. मतदान तिथि को मतदान केन्द्र से 200 मीटर की दूरी की परिधि में कोई दुकान प्रतिष्ठान आदि मतदान अवधि के दौरान खुला नहीं रखा जायेगा. गड़बड़ी करनेवालो पर होगी सख्त कार्रवाई : एसपी

एसपी ने ब्रीफिंग के दौरान सभी पुलिस पदाधिकारी को निर्वाचन पूर्व एवं निर्वाचन के दिन भ्रमणशील रहकर शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने का निर्देश दिया. इस क्रम में सभी चौकीदारों को सक्रिय करने का निर्देश दिया. मतदान पूर्व की जाने वाली व्यवस्था में लंबित वारंट का क्रियान्वयन, फरारियों की गिरफतारी, संदिग्ध एवं आपराधिक चरित्र के व्यक्तियों की धर पकड़ तथा असामाजिक तत्वों के विरूद्ध सुसंगत प्रावधानों के अधिन निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जिन क्षेत्रों में मतदान होना है. उन क्षेत्रों में स्कूटर, बाइक, तीन पहिया वाहन याचार पहिया वाहन एवं अवैध नौका रखने वाले निजी व्यक्तियों की कड़ी चेकिंग करने के निर्देश दिया. साथ ही सभी पुलिस पदाधिकारियों को यह स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया कि निर्वाचन के पूर्व या निर्वाचन के दिन किसी प्रकार की गड़बड़ी करने वाले व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखी जाए तथा ऐसे व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई की जाय.

लाल रंग का होगा अध्यक्ष पद का बैलेट पेपर

मौके पर डीसीओ ने बताया कि जिले में पांच चरणों में पैक्स चुनाव होना है. प्रथम एवं द्वितीय चरण का चुनाव क्रमशः 26-11-2024 एवं 27-11-2024 को है. उन्होंने बताया कि पैक्स निर्वाचन में एक अध्यक्ष एवं ग्यारह प्रबंधकारिणी का चुनाव होगा. अध्यक्ष पद अनारक्षित है तथा प्रबंधकारिणी में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरंक्षण का प्रावधान है. उन्होंने बताया कि अध्यक्ष के पद का बैलेट पेपर का रंग लाल होगा. जबकि प्रबंधकारिणी में कोटिवार सामान्य वर्ग के बैलेट पेपर का रंग औरेंज या पीला, पिछड़ा वर्ग के बैलेट पेपर का रंग हरा, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के बैलेट पेपर का रंग सफेद एवं अनुसूचित जाति व जनजाति के बैलेट पेपर का रंग आसमानी होगा. अध्यक्ष पद एवं प्रबंधकारिणी के लिए नामांकन के अनुसार मतदाताओं को वोट देने के लिए बैलेट पेपर दिये जाएंगे. एक मतदाता अध्यक्ष एक तथा प्रबंधकारिणी के लिए कोटिवार निर्धारित संख्या के अनुसार वोट देंगे. उन्होंने बताया गया कि पैक्स निर्वाचन में अमिट स्याही का प्रयोग नहीं होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें