15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेसियों ने इंदिरा गांधी के आदर्शों को अपनाने का लिया संकल्प

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की कांग्रेस ने मनाई जयंती

कटिहार. देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती मंगलवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील कुमार यादव के नेतृत्व में मनायी गयी. कारगिल चौक स्थित इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर सभी कांग्रेस नेताओं ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें नमन किया. मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने कहा कि बैंकों का राष्ट्रीयकरण, कोयला खदानों का राष्ट्रीयकरण, राजाओं के प्रिवी पर्स की समाप्ति, चीन के मुखर विरोध के बावजूद सिक्किम का भारतीय गणराज्य में विलय, पाकिस्तान के टुकड़े कर एक नये देश बांग्लादेश का निर्माण में उनकी अहम भूमिका रही. भारतीय सेना के आगे लगभग एक लाख पाकिस्तानी सैनिकों का ऐतिहासिक आत्मसमर्पण, कश्मीर मुद्दे का अंतरराष्ट्रीयकरण रोकने के लिए पाकिस्तान के साथ अपनी शर्तों पर शिमला समझौता कराया. मौजूदा समय में देश की जो हालत है उसमें देश को एकजुट रखने और दुनिया में भारत की ताकत का लोहा मनवाने के लिए इंदिरा गांधी के दिखाए रास्ते पर ही चलने की जरूरत है. इस अवसर पर किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप विश्वास, महिला जिला अध्यक्ष अंजुमन कौसर उर्फ अम्रपाली यादव, नगर अध्यक्ष राजेश रंजन मिश्रा, सउद मुखिया, प्रहलाद गुप्ता, सऊद आलम, सिमरनजीत सिंह, साहिल कुमार पासवान, इश्तियाक आलम, शंकर शाह, हसन, मुस्ताक आजम, मुकेश यादव, सुबोध यादव, नीरज पोद्दार, सौरभ सिन्हा, अखिलेश पोद्दार, फारूक, पप्पू खान सहित कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें