कटिहार. छठ पर्व के अवसर पर रेलवे स्टेशनों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 10 नवंबर को एनएफ रेलवे के कटिहार रेलवे स्टेशन से तीन ट्रेन जबकि एनएफ से आठ स्पेशल ट्रेन परिचालित होगी. ट्रेन संख्या 05744 कटिहार-छपरा स्पेशल कटिहार से 16:00 बजे रवाना होगी. अगले दिन 00:20 बजे छपरा पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 07541 कटिहार- दौरम मधेपुरा स्पेशल कटिहार से 19:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन 22:00 बजे दौरम मधेपुरा पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 07540 कटिहार-मनिहारी स्पेशल कटिहार से 20:30 बजे रवाना होगी और 21:30 बजे मनिहारी पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 05742 न्यू जलपाईगुड़ी-गोमती नगर स्पेशल न्यू जलपाईगुड़ी से 08:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन 07:15 बजे गोमती नगर पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 01666 अगरतला-रानी कमलापति स्पेशल अगरतला से 17:20 बजे रवाना होगी और 12 नवंबर को 16:35 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 05831 रंगापारा नार्थ-प्रयागराज स्पेशल रंगापारा नार्थ से 09:00 बजे रवाना होगी. 11 नवंबर को 12:40 बजे प्रयागराज पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 05672 आनंद विहार टर्मिनल- गुवाहाटी स्पेशल आनंद विहार टर्मिनल से 23:45 बजे रवाना होकर 10 नवंबर को 14:15 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 01066 अगरतला-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल अगरतला से 15:10 बजे रवाना होगी. 13 नवंबर को 08:25 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल पहुंचेगी.
छठ पर्व के भीड़ को लेकर कटिहार से छह समेत आठ ट्रेन हुई रवाना
कटिहार. छठ पर्व के दौरान रेलवे स्टेशनों पर यात्री भीड़ को देखते हुए नौ नवंबर को एनएफ रेलवे ने आठ स्पेशल ट्रेन सेवाएं संचालित की है. जिसमें कटिहार रेलवे स्टेशन से चार अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन खुली. जबकि दो ट्रेन कटिहार रेल मंडल के एनजेपी व फारबिसगंज से खुली है. उक्त आशय की जानकारी देते हुए एनएफ रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि यात्रियों की अप्रत्याशित भीड़ को देखते हुए रेलवे ने अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. उन्होंने बताया कि ट्रेन संख्या 05903 कटिहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल कटिहार से 21:40 बजे रवाना हुई. अगले दिन 04:00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 07541 कटिहार-दौरम मधेपुरा स्पेशल कटिहार से 19:00 बजे रवाना हुई और 22:00 बजे दौरम मधेपुरा पहुंची. ट्रेन संख्या 04047 कटिहार-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल कटिहार से 18:00 बजे रवाना हुई और अगले दिन 17:50 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 07540 कटिहार-मनिहारी स्पेशल कटिहार से 20:30 बजे रवाना हुई और 21:30 बजे मनिहारी पहुंची. ट्रेन संख्या 05740 न्यू जलपाईगुड़ी-पटना स्पेशल न्यू जलपाईगुड़ी से 05:00 बजे रवाना हुई और 17:40 बजे पटना पहुंची. ट्रेन संख्या 04196 फारबिसगंज-आगरा कैंट स्पेशल फारबिसगंज से 18:40 बजे रवाना हुई और 11 नवंबर को 07:10 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 05932 डिब्रुगढ़-कोलकाता टर्मिनल स्पेशल ट्रेन डिब्रुगढ़ से 17:20 बजे रवाना हुई और अगले दिन 23:00 बजे कोलकाता पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 09526 नाहरलगुन-हापा स्पेशल ट्रेन नाहरलगुन से 10:00 बजे रवाना हुई और 12 नवंबर को 00:30 बजे हापा पहुंचेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है