15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटिहार को बांग्लादेश बनाने की साजिश : गिरिराज

शहर में निकाली गयी हिन्दू स्वाभिमान यात्रा

कटिहार. भागलपुर के बाद शनिवार को हिंदू स्वाभिमान यात्रा कटिहार में शुरू हुई. राजेंद्र स्टेडियम में हिंदू स्वाभिमान यात्रा में शामिल केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि उनकी यात्रा दंगा करने के लिए नहीं, बल्कि दंगा रोकने के लिए है. लव जिहाद को रोकने आया है. आप लोग संगठित रहें, एक रहें, तभी सशक्त भारत बनेगा. कटिहार को कुछ लोग बांग्लादेश बना देना चाहते हैं. अगर बंटोगे, तो कटोगे. कटिहार के हिंदुओं को एकजुट होने की जरूरत है. धन, धरती व धर्म (बेटी) को बचाना है तो एकजुट होना जरूरी है. मंत्री ने कहा कि नेहरू को सत्ता चाहिए था. बाबा साहेब की बात नहीं मानी. बाबा साहेब ने कहा था अगर मेरी बात नहीं मानी गयी तो भारत में सामाजिक समरसता नहीं रहेगी. बाबा साहेब की बात सही साबित हुई. कहा कि हिंदुओं को संगठित करने के लिए यात्रा निकाल रहे हैं, तो कई लोगों को पेट दर्द हो रहा है. उन्होंने कहा कि भागलपुर, पूर्णिया, अररिया में भी हमारी जनसंख्या गिर गयी है. 1951 की तुलना में भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, अररिया व किशनगंज देखें तो हमारे भाइयों व बहनों की आबादी गिरती जा रही है. इसका कारण क्या है. उन्होंने कहा कि देश में लगभग चार सौ जिले के 1600 स्थान पर दूसरे वर्ग की आबादी बढ़ी है और हमारी कम हो गयी है. अपने लोगों को यही बताने के लिए यात्रा निकाल रहे हैं. ओवैसी व तेजस्वी यादव मुसलमानों को इकट्ठा करने के लिए यात्रा निकल सकते हैं, तब उनसे कोई सवाल क्यों नहीं पूछता है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी चाहते है कि देश में गृहयुद्ध हो. उसे देश से कोई लगाव नहीं है. मंच पर पूर्व डिप्टी सीएम सह स्थानीय विधायक तारकिशोर प्रसाद, विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल, कोढ़ा विधायक कविता पासवान, प्राणपुर विधायक निशा सिंह, मेयर उषा देवी अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज राय आदि मौजूद सौ करोड़ हिंदुओं को संगठित होने की जरूरत: स्वामी दीपांकर जी महाराज सभा को संबोधित करते हुए स्वामी दीपांकर महाराज ने कहा कि यह यात्रा किसी दल विशेष का नहीं है. यह यात्रा 100 करोड़ सनातनी हिंदुओं को संगठित करने के लिए है. हमारा किसी से विरोध नहीं और न ही किसी के विरोध में यह यात्रा है. बहराइच की घटना का हर कोई जिक्र करता है. यह होना ही चाहिए. रामगोपाल जी को गोली लगी तो कोई नहीं बोला. उन्होंने कहा कि सभी सनातनी एक हों और संगठित हों. यही इस यात्रा का उद्देश्य है. यात्रा अपनों को जोड़ने के लिए है. जातियों में बंटे हिंदुओं को एक करने के लिए यात्रा है. यात्रा एक उद्घोष के साथ निकल रही है. न कोई दूरी, न कोई खाई-हिंदू-हिंदू भाई-भाई. यह यात्रा उस विचार के विरुद्ध है, जो बहराइच की घटना करता है और आंखें बंद कर लेता है. यह यात्रा उस विचार के विरुद्ध निकली है जो बांग्लादेश में हमारे हजारों भाइयों का नरसंहार करती है और यहां के कथित बुद्धिजीवी बोल नहीं पाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें