कटिहार. नगर निगम क्षेत्र के वार्ड में सड़क निर्माण के नाम पर लूट मची है. वार्ड एक में सड़क के बीच में विशाल इमली वृक्ष रहने के बाद भी संवेदक द्वारा सड़क निर्माण कार्य शुरू कराने से सड़क निर्माण के बाद भी आवागमन प्रभावित होने से लोगों में रोष है. आश्वासन के बाद भी इमली पेड़ बिना काटे निर्माण कार्य पूरा करने के विरोध में शनिवार को वार्डवासियों ने आक्रोश जताया. सड़क निर्माण कार्य करीब पूरा होने के कगार पर है. निगम के इस अनोखे विकास के विरुद्ध शनिवार की सुबह वार्डवासियाें ने इसका विरोध करते हुए कार्य को रोकवा दिया. वार्ड नंबर एक के जय प्रकाश चौहान, मनोज कुमार, विपिन कुमार, किशोर चौहान, प्रकाश चौहान, गौरव कुमार, छोटेलाल सिंह, तेजनारायण चौहान, किशोर चौहान, नितेश चौहान, नागेंद्र कुमार शर्मा, श्याम चौहान, अजीत मंडल समेत अन्य ने इस वार्ड में छह जगहों की सड़क निर्माण को लेकर एक ही जगह पर शिलान्यास बोर्ड लगाये जाने का भी विरोध किया व लगाये जा रहे कार्य में घटिया निर्माण सामग्री के विरोध में कार्य को बंद करवा दिया. उनलोगों ने बताया कि जब तक सड़क के बीचों बीच इमली पेड़ को काट कर हटाया नहीं जाता तब तक कार्य बाधित रहेगा. उनलोगों ने बताया कि पन्द्रहवीं वित्त आयोग मद से वार्ड नम्बर एक में कनवा टोला पश्चिम भाग में कैसो लाल उरांव के घर से लेकर बांधा उरांव के घर तक, भेरिया रहिका में भोला चौहान के घर से उमेश चौहान के घर तक, प्रमोद चौहान के घर से लेकर पवन कुमार सादा के घर तक, शिबू चौहान के घर से लेकर मोहन चौहान के घर तक, चंदन चौहान के घर से लेकर पप्पू चौहान के घर तक कच्ची सड़क का पक्की सड़क का निर्माण कार्य के लिए 9 मार्च 2024 को ही शिलान्यास मेयर उषा देवी अग्रवाल के साथ अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया था. जिसकी प्राक्कलित राशि बीस लाख अड़सठ हजार दो सौ रुपये तय किया गया है.
पक्की सड़क के जगह पेवर ब्लॉक का निर्माण
वार्ड के लोगों में रामचन्द्र चौहान, नागेन्द्र शर्मा, जमुना चौहान समेत अन्य ने बताया कि एक ही जगह शिलान्यास बोर्ड पर सभी छह सड़क निर्माण के लिए बीस लाख से अधिक राशि दिखायी गयी है. जिससे पक्की सड़क निर्माण का जिक्र किया गया है. लेकिन उक्त सड़क पर पेवर ब्लॉक बिछाया गया है. वो भी ऐसा प्रतीत होता है कि दूसरे जगह से पेवर ब्लॉक उखाड़कर उक्त जगहों पर लगाया गया है. अलग-अलग छह जगहों पर सड़क निर्माण को लेकर अलग अलग राशि नहीं दशाने से निर्माण कार्य में लूट मची है. इससे नकारा नहीं जा सकता है. उनलोगों ने आक्रोश प्रकट करते हुए निगम को इसके विरोध में लिखित शिकायत करने की भी बात कही.
कहते हैं नगर आयुक्त
शिलान्यास बोर्ड पर पक्की सड़क का निर्माण कार्य दर्शाये जाने के बाद भी पेवर ब्लॉक निर्माण कराया जाना है. सड़क के बीचोंबीच विशाल पेड़ रहने के बाद भी निर्माण कार्य पूरा किया जाना समझ से परे है. सड़क की मापी के दौरान ही उक्त पेड़ का जिक्र कर काटने के लिए अनुमति वन विभाग से लेने की जरूरत थी. शिकायत मिलने के बाद उचित कदम उठाया जायेगा. लोगों का उक्त सड़क से आवागमन प्रभावित न हो इसका ख्याल रखा जायेगा.कुमार मंगलम, नगर आयुक्त
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है