कटिहार. एक पखवारा से एक बार फिर बिजली व्यवस्था चरमराने से शहरवासी परेशान हैं. मौसम परिवर्तन के बीच बिजली की आंख मिचौनी से लोगों का जीना मुहाल साबित हो रहा है. हर घंटे, दो घंटे के अंतराल में बिजली कट कट कर आने जाने से लोग परेशान हैं. दिन हो या रात बिजली की आंख मिचौनी से लोग आक्रोशित हो रहे हैं. शनिवार को भी दिन भर बिजली जब तब कट जाने से बिजली आधारित होने वाले कार्य प्रभावित रहा. खासकर सरकारी कार्यालयों में इन्वर्टर से काम करने की मजबूरी रही. कई मोहल्लों में बिना साइलेंसरयुक्त जेनरेटर चलाने से मोहल्लवासियों को परेशानी हुई. तेजा टोला के बिजली उपभोक्ता मनोज कुमार, प्रभात नगर के यशवंत कुमार, सुशील कुमार, पटेल चौक के शंभू कुमार यादव, भेरिया रहिका के संजय ठाकुर, सूरज रविदास समेत अन्य ने बताया कि दिन भर बिजली की आंख मिचौनी से परेशानी होती है. सबसे ज्यादा परेशानी रात में होती है. सायं होते ही बिजली की लुकाछूपी से उमस भरी गमी के बीच अंधेरे में परेशान होना पड़ता है. उपभोक्ताओं ने बताया कि यह सिलसिला पिछले एक पखवाड़े से निरंतर जारी है. स्थिति इस कदर खराब हो जा रही है कि नियमित बिजली के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. कभी इस मोहल्ले तो कभी दूसरे मोहल्ले में बिजली आपूर्ति की जा रही है. दिन की अपेक्षा रात में अधिक परेशान करती है बिजली
लोकल फोल्ट की वजह से कभी- कभी बिजली बाधित कर दी जाती है. इन दिनों शहर पेड़ छटाई का कार्य भी चल रहा है. ऐसे में दो से ढाई घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित कर दी जाती है. समय बाद बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाती है. लोकल फोल्ट की मरम्मत के बाद समय रहते बिजली बहाल कर दी जाती है.
ऋतुराज माणिक, सहायक अभियंता, विद्युतडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है