कटिहार. निदेशक जन शिक्षा सह अपर सचिव शिक्षा विभाग के दिशानिर्देश व जिला पदाधिकारी सह अध्यक्ष, जिला स्तरीय केआरपी चयन समिति के आदेश के आलोक में महादलित, दलित एवं अल्पसंख्यक अति पिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत कटिहार जिला अन्तर्गत कुल चार रिक्त पदों पर मुख्य स्रोत व्यक्ति (केआरपी) के चयन के लिए दिनांक 12 से 20 सितंबर तक जिला साक्षरता कार्यालय प्लस टू भवन, हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय कटिहार में काउंसिलिंग करायी गयी. जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता प्रेमशंकर झा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिला पदाधिकारी सह अध्यक्ष जिला स्तरीय केआरपी चयन समिति के आदेश के आलोक में ऐसे अभ्यर्थी जो निर्धारित तिथि को किसी कारणवश काउंसिलिंग में भाग नहीं ले पाये हैं, उनके लिये 23 से 24 सितंबर तक काउंसिलिंग की तिथि फिर से निर्धारित की गयी है. काउंसिलिंग में हिस्सा नहीं लेने वाले अभ्यर्थी वांछित दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि को 10:00 बजे पूर्वाह्न से 04:00 बजे अपराह्न तक जिला साक्षरता कार्यालय, प्लस टू भवन, हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय कटिहार में भाग लेना सुनिश्चित करेंगे. निर्धारित तिथि को अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों का उक्त पद पर नियुक्ति का दावा मान्य नहीं होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है