Katihar Crime News: कटिहार जिले के आजमनगर थाना क्षेत्र के जोकर पंचायत स्थित एक तालाब में गुरुवार को 60 वर्षीय व्यक्ति का शव खूंटे से बंधा हुआ मिला. शव को खूंटे से बंधा हुआ देखकर ग्रामीणों में सनसनी फैल गयी. देखते ही देखते घटना स्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी. ग्रामीणों ने आजमनगर पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी.
घटना की जांच में जुटी पुलिस
मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के केलाबाड़ी गांव निवासी 60 वर्षीय वासुदेव मंडल के रूप में हुई. घटना की सूचना जैसे ही परिवार को मिली. परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और विलाप करने लगे. पुत्र ने बताया कि पिता पिछले चार दिनों से लापता थे. उनकी खोजबीन की जा रही थी. अहले सुबह उन्हें सूचना मिली के उनके पिता का तालाब में शव मिला है. परिवार वालों ने कहा कि उसकी हत्या की गयी है. तालाब में डुबोकर उसकी जान ली गयी है. इसके बाद शव खूंटे से बांधकर तालाब में छोड़ दिया गया. परिजन पुलिस प्रशासन से जांच कर दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं.
Also Read: Road Accident: सीवान में भीषण सड़क हादसा, दो युवक की मौत, तीन की हालत गंभीर
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस
थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने कहा कि अहले सुबह ग्रामीणों ने सूचना दी कि जोकर पंचायत में एक व्यक्ति का शव मिला है. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर पर शव को कब्जे में लिया गया है. मृतक की पहचान केलाबाड़ी गांव के वासुदेव मंडल के रूप में की गई है. पोस्टमार्टम के लिए शव सदर अस्पताल कटिहार भिजवा दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि हत्या हुई है या मामला कुछ और है. फिलहाल जांच जारी है.