22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डाना चक्रवात का व्यापक असर कटिहार पर पड़ा, रिमझिम बारिश व हवा से सर्दी का दिला रहा एहसास

डाना चक्रवात का व्यापक असर कटिहार पर

कटिहार चक्रवात डाना का असर कटिहार में व्यापक पड़ा है. इसके असर से कटिहार के तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है. लोगों को पूरी तरह से गर्मी से निजात मिलते हुए ठंड का अनुभव सा होने लगा है. चक्रवात डाना के असर के बाद तेज हवा के साथ बुधवार को हुई जमकर बारिश तथा गुरुवार के दिन भी रिमझिम हुई बारिश ने पूरे मौसम के मिजाज को बदल डाला है. गुरुवार की रात तेज हवा के साथ हुई बारिश और शुक्रवार को भी हवा के साथ हुई हल्की रिमझिम बारिश से तापमान नीचे लुढ़क गया है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान की बात करें तो 26 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान सीधे नीचे गिरकर 23 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. सुबह से आसमान में बादल छाए रहे. साथ ही चल रहे तेज हवा ने मौसम के मिजाज को बदलने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. पिछले दो दिन से मौसम के बदलते मिजाज ने गर्मी को तो पूरी तरह से अलविदा कह दिया है. बल्कि शुरुआती ठंड का भी एहसास दिलाना शुरू कर दिया है. दूसरी तरफ हो रही बारिश के बाद शहर के कई सड़क भी जल जमाव की समस्या से जूझ रहे हैं. बल्कि नगर निगम की ओर से शहर के कई स्थानों पर बनाए जा रहे सड़क तथा नाला निर्माण में भी मजदूरों व मिस्त्री को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. बारिश के बाद डीएस कॉलेज परिसर भी जलमग्न हो गया. छात्र-छात्राओं का बीए पार्ट वन की परीक्षा जारी है. जिस कारण से परिसर में जल जमाव के कारण छात्राओं को कॉलेज तक पहुंचने में काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग की माने तो मौसम में अब बदलाव होने के संकेत है. चक्रवात डाना का असर कटिहार में भी रहा है. लेकिन शनिवार से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जायेगी. इधर मौसम के इस बदलते मिजाज के कारण लोग इस मौसम का भरपूर आनंद भी उठा रहे हैं. मौसम के इस बेरुखी के कारण इसका असर बाजार पर भी पड़ा है. शाम होते ही कई दुकानें समय से पहले ही बंद हो जा रही है. धनतेरस को लेकर इस मौसम के चलते खास करके दुकानदारों व्यापारियों के अंदर मायूसी जरूर देखी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें