17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुरूप आवंटन नहीं होने से रबी में डीएपी की बढ़ेगी मांग

एसएसपी, एपीके मिक्सर किसान वैकल्पिक रूप से कर सकते है उपयोग

कटिहार. जिला कृषि पदाधिकारी राजेंद्र कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को जिला संयुक्त कृषि भवन में सभी उर्वरक कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक एवं थोक विक्रेताओं के साथ बैठक हुई. बैठक के दौरान जीरो टॉलरेंस नीति के अनुपालन को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिए गये. बैठक में निर्णय लिया गया कि डीएपी की आगामी सीजन में अधिक खपत है. विभाग द्वारा इसका आवंटन पचास प्रतिशत ही उपलब्ध कराया गया है. हालांकि यूरिया इस सीजन के लिए काफी है. रबी सीजन में डीएपी की मांग बढ़ जायेगी. सितंबर माह से सप्लाई प्लान के अनुसार उपलब्ध नहीं हो पया है. इसकी मांग निदेशालय से की गयी है. डीएपी का आयात कम होने के कारण इनपुट कम हुआ है. पचास प्रतिशत ही खरीफ में मिला है. दिक्कत नहीं हो इसको लेकर विभिन्न कंपनियों के प्रबंधकों से अपील की गयी है कि होने वाले प्रखंडों में किसान संगोष्ठी में जानकारी देकर जागरूक करें कि एसएसपी और एपीके मिक्सर किसान वैकल्पिक रूप से कर सकते हैं. ताकि आगामी रबी मौसम में डीएपी की किल्लत नहीं हो सके. साथ ही उर्वरकों की कालाबाजारी न हो, सही दर पर उर्वरक मिले. इसको लेकर भी जागरूक रहने की अपील की गयी. प्रखंडवार होल सेलरों को रिटेलर लाइसेंसी दुकानदारों को उर्वरक उपलब्ध करायें. अवैध दुकान को किसी प्रकार से सप्लाई नहीं हो इस पर ध्यान रखने की बात कही गयी. साथ ही अवैध दुकान पाये जाने पर विभाग को सूचना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. जिस पर समय रहते कार्रवाई की जा सके. मौके पर सहायक निदेशक शष्य कटिहार सह अनुमंडल कृषि मनिहारी, सुदामा कुमार ठाकुर, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी कटिहार व बारसोई उपस्थित थे. एचयूआरएल, इफको, आईपीएल, पीपीएल, मेटिक्स, क्रिभको सहित अन्य कंपनियों के क्षेत्रीय प्रबंधक एवं जिले के सभी थोक उर्वरक विक्रेता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें