26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूरजपुरी मुस्लिम समाज ने की अत्यंत पिछड़ा जाति में शामिल करने की मांग

बारसोई अनुमंडल के कदवा, आजमनगर, बारसोई, बलरामपुर, आबादपुर व बलिया बेलौन आदि क्षेत्र में सूरजपुरी जाति के लोग बाहुयात में निवास करते हैं.

आजमनगर. जिले के बारसोई अनुमंडल के कदवा, आजमनगर, बारसोई, बलरामपुर, आबादपुर व बलिया बेलौन आदि क्षेत्र में सूरजपुरी जाति के लोग बाहुयात में निवास करते हैं. इस क्षेत्र के मुस्लिम समाज के लोग आज भी आर्थिक, सामाजिक तथा राजनीतिक रूप से काफी पिछड़ा माना जाता है. क्षेत्र के मुस्लिम समाज के लोगों के उत्थान के लिए ना तो प्रशासनिक स्तर पर और ना ही राज्य तथा केंद्र सरकार के मेनिफेस्टो में कभी भी कोई जिक्र किया गया है. सूरजपुरी जाति को अत्यंत पिछड़ा जाति में शामिल करने के लिए मंगलवार को धरना प्रदर्शन का आयोजन समाजसेवी अजहर निजामी के नेतृत्व में किया गया. प्रदर्शन थाना मैदान से निकलकर बाजार होते हुए प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड कार्यालय के समक्ष किया गया. लोगों का कहना था कि आर्थिक व सामाजिक रूप से पिछड़े इस सूरजपुरी जाति के लोगों को अत्यंत पिछड़ा वर्ग में शामिल करते हुए राज्य तथा केंद्र सरकार की सभी योजनाओं में शामिल किया जाय. अन्यथा जन आंदोलन किया जायेगा. समाजसेवी अजहर निजामी ने बताया कि सूरजापुरी जाति तथा समुदाय के लोगों को अत्यंत पिछड़ा वर्ग में शामिल करते हुए राज्य तथा केंद्र सरकार के समस्त योजनाओं में भागीदारी सुनिश्चित किया जाय. राज्यपाल को ज्ञापन रजिस्ट्री व ईमेल के जरिए भेजे जाने की बात कही. प्रदर्शन में एनसीपी शरद पवार, मुखिया महबूब आलम, एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष राहत कादरी, सब्बीर आलम, पूर्व सरपंच वाहिद असगर, साजिद आलम, अबुल कलाम, दानिश आलम, तौफीक आलम, अबरार आलम, समन आलम, राशिदुल इस्लाम, तस्लीम आलम, तफसील कमाल, पूर्व मुखिया सहबाज आलम, बादल, अकमल आलम, मुफस्सिर अनवर, नफीस आलम, नवाज शरीफ आदि लोग शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें