कटिहार. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कटिहार दौरा रद्द होने से एनडीए नेताओं व कार्यकर्ताओं में मायूसी छा गयी है. उनके आगमन को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी की गयी थी. तैयारी इस कदर कि शहर के कोने-कोने की सफाई की गयी थी. आंबेडकर चौक से लेकर शहीद चौक तक करीब एक दर्जन ताेरणद्वार बनाये गये थे. हर चौक- चौराहों पर बैनर पोस्टर से पाट कर दुल्हन की तरह सजाया गया था. इसके अलावा नगर निगम प्रवेश द्वार से दुर्गापुर तक सड़क किनारे अतिक्रमण को खाली करा दिया गया था. शहर में सुरक्षा के मध्य नजर बेरिकेटिंग की गयी थी. प्रशासनिक स्तर पर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर एक सप्ताह पहले से ही तैयारी की जा रही थी. कहीं चूक नहीं रह जाए इस पर खास ध्यान रखा गया था. पटना सहित विभिन्न जिलों से कई प्रशासनिक पदाधिकारी दो-तीन दिन पहले से कैंप कर रहे थे. बुधवार की देर शाम जिला अतिथि गृह का विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल, उपमेयर मंजूर खान द्वारा रंग रोंगन का जायजा के साथ विधि व्यवस्था से अवगत भी हुए थे. इसके पूर्व पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, जदयू जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश राय, पूर्व राज्यसभा सांसद डॉक्टर अहमद अशफाक करीम सहित एनडीए कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए की जान से जुटे हुए थे. देर शाम एका-एक यह सूचनाओं की मौसम खराबी की वजह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यक्रम रद्द हो गया है. इस सूचना के बाद एक और प्रशासनिक अधिकारियों की तैयारी सुस्त पड़ गई तो एनडीए कार्यकर्ताओं में मायूसी छा गयी. दुल्हन की तरह सजाया गया था शहर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया था. भवन निर्माण विभाग द्वारा बनाये जा रहे जिला अतिथि गृह का रंग-रोगन कर चकाचक कर दिया गया है. कटिहार में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया जाना था. मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर स्थानीय लोगों में उत्साह एवं उल्लास का माहौल था. निरीक्षण के दौरान विधान पार्षद अशोक अग्रवाल के साथ उपमहापौर मंजूर खान, निगम पार्षद प्रतिनिधि कमल दास, अन्य सामाजिक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है